बलरामपुर, एजेंसी। जिले के पुरैना वाजिद गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर आपत्तिजनक वस्तु लटका दी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी सहित नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।


पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरुवार को उतरौला क्षेत्र के पुरैना वाजिद गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक धार्मिक स्थल के द्वार पर आपत्तिजनक वस्तु लटका दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में महदैया चौकी पर तैनात प्रभारी सहित नौ पुलिस कर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।



वर्मा ने बताया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश और मौके पर पुलिस कर्मियों से विवाद करने के आरोप में कुछ लोगों पर उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।