Maharajganj Child Beating: महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र में स्थित मंडी समिति परिसर में रखें गेहूं के भंडार में जमीन पर बिखरे लगभग 5 किलो गेहूं लेकर अपने घर जा रहे लगभग 9 वर्षीय एक गरीब बच्चे पर चोरी का आरोप लगाते हुए मंडी समिति के कर्मचारियों और मजदूरों ने उस बच्चे को तालिबानी सजा देते हुए पेड़ से बांधकर जम कर पीटा.  पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस खुद मौके पर जांच के लिए पहुंची. घटना में शामिल लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, राज्य बाल संरक्षण आयोग घटना का संज्ञान लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराने की बात कह रहा है.  


बच्चे को जमकर पीटा
जानकारी के मुताबिक नौतनवा कस्बे में मंडी समिति का एक बड़ा परिसर है. मंडी के पास एक गांव का 9 वर्षीय बच्चा गेहूं के गोदाम से जमीन पर गिरे गेहूं को बटोरकर अपने घर ले जा रहा था. तभी मंडी के कर्मचारियों और मजदूरों ने उसे पकड़ लिया और रस्सी के सहारे पेड़ से बांधकर प्रताड़ित करते हुए जमकर पिटाई की. 


वायरल हुआ वीडियो 
मंडी के अधिकारियों ने कई घंटों के बाद बच्चे के परिजनों को बुलाकर माफीनामा लिखवाया और उसे घर भेज दिया. इसी बीच वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पेड़ से बंधे बच्चे का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे को पेड़ से बांधा गया है और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. हालांकि, वीडियो में पिटाई करते हुए कोई नजर नहीं आ रहा है.


कड़ी कार्रवाई की मांग
पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंडी समिति पहुंच गई. बच्चे और उसके परिजनों को बुलाकर पूरी घटना की जानकारी ली. जांच के दौरान बच्चे ने अपने साथ मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की. जिसके बाद पुलिस मारपीट में शामिल कुछ लोगों को अपने साथ थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, बच्चे की पिटाई से आहत परिजन और स्थानीय लोग इस गंभीर घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस गंभीर घटना को संज्ञान लेते हुए घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.



ये भी पढ़ें: 


Bikru Case: अमर दुबे की पत्नी खुशी की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने कहा- पुलिसकर्मियों की हत्या जघन्य अपराध