Niranjan Jyoti Kidnapping Conspiracy: लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को उनकी गाड़ी समेत किडनैप करने की कोशिश की बात सामने आई है. घटना तब की है जब सुरक्षा टीम उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने से पहले न्यू प्रधान ढाबा के पास रुक कर चाय पी रही थी. चालक ने बताया कि गाड़ी को लेकर भागने वाले को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई, क्योंकि मंत्री उस वक्त कार में नहीं थीं.


कानपुर देहात के मूसानगर निवासी चालक चेतराम ने बताया कि वह मंगलवार तड़के केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को लेने लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे थे. बंथरा थाना क्षेत्र के बनी स्थित न्यू प्रधान ढाबा के पास सुरक्षा कर्मियों के साथ सभी लोग गाड़ी रोकर चाय पीने लगे. इसी दौरान एक युवक मंत्री की निजी गाड़ी को लेकर भागने लगा. इसी बीच अलर्ट सुरक्षाकर्मियों ने युवक को गाड़ी घेरकर पकड़ लिया.


कोहरा की वजह से रोकी गाड़ी
चेतराम ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का प्राइवेट ड्राइवर है. मंगलवार सुबह 5.00 बजे के करीब मंत्री को लखनऊ एयरपोर्ट से रिसीव करने के लिए जा रहा था. इस बीच कोहरा होने के चलते बंथरा में न्यू प्रधान ढाबा के पास सभी लोग रुक गए. कोहरा छंटने का इंतजार करते हुए सब चाय पी रहे थे. 


हालांकि, गाड़ी में सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टाफ मौजूद था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा होगा कि मंत्री भी अपनी गाड़ी में मौजूद होंगी. इसी बीच एक युवक आया और गाड़ी में लगी चाबी से उसको स्टार्ट कर भागने लगा. सुरक्षाकर्मियों ने उसको पकड़ लिया. उसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी. बंथरा थाना प्रभारी हेमंत राघव ने बताया कि चालक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक जांच में युवक का मानसिक संतुलन ठीक न होने  की बात सामने आई है. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर बिंदु पर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गर्भगृह में हुई पूजा, सामने आई तस्वीर, जानें- कल के कार्यक्रम