नई दिल्ली, एबीपी गंगा। निर्भया के दोषियों में से एक विनय शर्मा ने खुद को घायल कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को विनय ने सेल की दीवार पर अपना सिर पटक दिया। हालांकि सुरक्षाकर्मी ने उसे समय रहते काबू कर लिया, जिसके चलते विनय को ज्यादा चोट नहीं लगी। सिर पटकने से विनय के माथे पर हल्की चोटें आई हैं। जेल प्रशासन की मानें तो विनय को मामूली चोट है। कोर्ट द्वारा मौत की सजा पाने के बाद मनोस्थिति बदल जाती है, ये घटना भी इस वजह से हुई। जेल प्रशासन इस घटना के बाद सतर्कता बरत रहा है।
पटियाला कोर्ट द्वारा तीसरी बार डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया के दोषियों का व्यवहार आक्रामक हो गया है। पहले की तुलना में अब वे आक्रामक व्यवहार करने लगे हैं। उन्हें मामूली बात पर भी गुस्सा आ रहा है। जेल अधिकारियों का कहना है कि उनके व्यवहार पर पूरी नजर रखी जा रही है। इस घटना के बाद अब अन्य दोषी भी खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से मिल रहे फुटेज पर एक कर्मचारी हमेशा नजर रख रहा है।
सूत्रों का कहना है कि जेल प्रशासन अभी यह नहीं चाहता है कि डेथ वारंट जारी होने के बाद इन्हें अचानक ऐसा न लगे कि इनके साथ प्रशासन का व्यवहार एकदम बदल गया है। ऐसे में मौका मिलने पर अधिकारी इनसे समय-समय पर जाकर बातचीत करते हैं।
दरअसल, दोषी विनय के सारे कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने विनय शर्मा की याचिका को खारिज कर उसके फांसी का रास्ता साफ कर दिया है, जिसमें राष्ट्रपति द्वारा उसकी दया याचिका की अस्वीकृति को चुनौती दी गई थी। गौरतलब है कि बीते दिनों फांसी से बचने के लिए दोषी विनय ने नया हथकंडा आजमाते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गया था। हालांकि, कोर्ट ने तिहाड़ जेल के प्रशासन को कानून के अनुसार विनय का ध्यान रखने के निर्देश दिए।