निर्भया को मिला इंसाफ, बी-टाउन में खुशी
बी-टाउन के कई सितारों ने सात साल के बाद निर्भया मामले में मिले न्याय और एक मां की जीत की सराहना की है।
बी-टाउन के कई सितारों ने सात साल के बाद निर्भया मामले में मिले न्याय और एक मां की जीत की सराहना की है। इनमें सुष्मिता सेन, ऋषि कपूर, प्रीति जिंटा, रितेश देशमुख शामिल हैं। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट में कहा, "जैसी करनी वैसी भरनी'। चलिए इसे सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में एक उदाहरण के तौर पर पेश करते हैं। दुष्कर्म की सजा सिर्फ मौत है। आपको नारीत्व का सम्मान करना होगा। उन लोगों पर शर्म आती है, जिनकी वजह से फांसी देने में देरी हुई। जय हिंद"
तापसी पन्नी ने ट्वीट किया, "हो गया। आखिरकार। आशा है कि आज की रात अभिभावक सालों बाद चैन की नींद सो सकेंगे। यह उनके लिए काफी लंबी लड़ाई थी। आशा देवी।"अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट में कहा, "हैशटैगजस्टिसफॉरनिर्भया निर्भया के अभिभावकों, दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ मेरी सहानुभूति और प्रार्थना। इंतजार काफी लंबा रहा, लेकिन न्याय मिल ही गया।"It’s done. Finally. I hope the parents can finally sleep slightly better tonight after YEARS. It’s been a long long battle for them. Asha Devi https://t.co/XidMPTzKm4
— taapsee pannu (@taapsee) March 20, 2020
रवीना टंडन ने ट्विटर पर कहा, "अच्छी निजात। ग्रह से चार राक्षस कम हुए। आठ साल तक अभिभावकों ने न्याय का इंतजार किया। हम ऐसे मामलों में जल्द से जल्द न्याय की मांग करते हैं। आखिरकार हम निर्भया को शांति दे सके।"#JusticeForNirbhaya My thoughts and prayers are with the parents, friends & loved ones of Nirbhaya. The wait has been long but the justice has been served.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 20, 2020
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा, "अगर निर्भया के दोषियों को 2012 में ही लटका दिया जाता तो न्यायिक प्रणाली महिलाओं के खिलाफ हुए कई अपराध रुक सकते थे। यह वक्त है, जब भारत सरकार को न्यायिक सुधार के लिए कदम उठाने की जरूरत है। हैशटैगआरआईपीनिर्भया। आखिरकार निर्भया मामला खत्म हुआ। काश यह और जल्द होता, लेकिन मैं खुश हूं कि यह हुआ। आखिरकार उसे और उसके अभिभावकों को शांति मिली।"Heartiest Congratulations to the "warrior's lawyer"Seema Samriddhi Kushwaha the lady who stood and fought the case for 7 years 3 months for the justice of Nirbhaya without any charge and any questions!@TandonRaveena@smritiirani@activistritu#NirbhayaJustice#NirbhayaNyayDivas pic.twitter.com/hWsKfJvllB
— Uday Pratap (@udaypratapbuxar) March 20, 2020
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा, "एक मां की नम्रता को हाथ जोड़कर प्रणाम। आशा देवी यह सब देखती रहीं! आखिरकार न्याय मिला। हैशटैगनिर्भया"If #Nirbhaya rapists were hung in 2012 the judicial system would have stopped so much crime against women. Fear of the law would have kept the lawless in check. Prevention is always better than cure. It’s time the Indian govt. takes steps for judicial reforms. #RIPNirbhaya
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 20, 2020
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्वीट में कहा, "हैशटैगनिर्भया को न्याय मिला। उनके अभिभावकों को मानसिक शांति मिले हम प्रार्थना करते हैं।"A Mother’s resilience Asha Devi sees it through!! Finally some justice!! #Nirbhaya Dugga Dugga
— sushmita sen (@thesushmitasen) March 20, 2020
लेखक-निर्देशक मिलाप जावेरी ने ट्वीट में कहा, "आखिरकार न्याय मिला। आत्मा को शांति मिले हैशटैगज्योति हैशटैगनिर्भया। तुम्हारे साथ जो भी हुआ उसके लिए माफी और न्याय दिलाने में देर हुई उसके लिए भी माफी।"Finally justice has been served for #Nirbhaya, I pray for the much needed mental peace for her parents now. #JusticeForNirbhaya #nirbhayagetsjustice pic.twitter.com/MVQARRDHWE
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) March 20, 2020
आफताब शिवदसानी ने ट्वीट किया, "प्रार्थना करते हैं कि तुम्हें शांति मिले निर्भया। सात साल हो गए, लेकिन संकल्प और धैर्य खत्म नहीं हुआ। दानवों को सजा मिली। तुम्हारे परिवार को बधाई।"This lawyer of the rapists AP Singh is no less a monster. His arrogance and thoughts are disgusting. Such people encourage crime and criminals. He should be disbarred https://t.co/MicfoUNpgq
— Milap (@zmilap) March 20, 2020
गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट किया, "आज भारत के जनसंख्या रजिस्टर से वो चार नाम मिट गए, जिनके आगे गलती से जानवर की जगह पुरुष लिख दिया गया था। बधाई हो।"Prayers for you to rest in peace #Nirbhaya .. it’s taken 7 years but the resolve and grit didn’t die with you. The devils have been punished. May you now rest in peace. Congratulations to your family. ️ #NirbhayaJustice
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) March 20, 2020
गौरतलब है कि निर्भया दुष्कर्म कांड दिसंबर 2012 में हुआ था और वारदात के 13 दिन बाद जनवरी 2013 में सिंगापुर में उसकी मौत हो गई थी।आज भारत के जनसंख्या रेजिस्टर से वो चार नाम मिट गए, जिनके आगे ग़लती से ‘जानवर’ की जगह ‘पुरुष’ लिख दिया गया था. बधाई हो #Nirbhaya #NirbhayaCase
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) March 20, 2020