NIRF Ranking: देश में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2022) के ओर से हर साल जारी होने वाली रैंकिग जारी कर दी गई है. इस साल भी रैंकिंग में उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी (Varanasi) के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) का जलवा बरकरार रहा है. इस बार जारी रैंकिंग में भी इस यूनिवर्सिटी ने कई श्रेष्ठियों में टॉप लिस्ट में जगह बनाई है.
बीएचयू इस बार ओवरऑल जारी रैंकिंग में 11वें नंबर पर रहा है. हालांकि बीते साल के मुकाबले इस बार संस्थान तीन पायदान नीचे चला गया है. 2022 की रैंकिंग में संस्थान 64.81 फीसदी अंक के साथ 11वें नंबर पर रहा. लेकिन अगर अलग-अलग श्रेष्ठियों में देखा जाए तो विश्वविद्यालय प्रदर्शन बेहतर हुआ है.
इसमें हुआ सुधार
अगर देशभर के विश्वविद्यालयों की जारी सूची को देखें तो इस बार बीएचयू 63.20 फीसदी अंक के साथ छठवें नंबर पर रहा है. वहीं अगर शोध की श्रेठी में देखा जाए तो संस्थान 55.61 फीसदी अंकों के साथ 15 में नंबर पर रहा. जबकि पिछली बार 54.96 फीसदी अंक के साथ 14वें नंबर पर था. ऐसे में देखा जाए तो अंकों में बढ़ोतरी हुई है.
मेडिकल संस्थानों की बात करें तो इस मामले में बीएचयू के आईएमएस का ग्राफ बढ़ा है. इस बार आईएमएफ को पांचवा स्थान में मिला जबकि पिछली बार उसे सातवां स्थान मिला था. बीते साल की तुलना में अंकों के लिहाज से भी सुधार हुआ है. पिछली बार आईएमएफ को 67.62 फीसदी अंक मिले थे लेकिन इस बार 68.12 फीसदी अंक मिले हैं.
ये भी पढ़ें-
Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 296 किलोमीटर लंबे हाईवे की ये है खूबियां