एक्सप्लोरर
UP Lok Sabha Bypoll: आजमगढ़ से बीजेपी का प्रत्याशी घोषित होने पर निरहुआ ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Loksabha By Election 2022: यूपी में लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने आजमगढ़ और रामपुर सीट से अपने उम्मीदवारों को नाम एलान कर दिया है. आजमगढ़ से दिनेश लाल तो रामपुर से घनश्याम लोधी मैदान में हैं.
![UP Lok Sabha Bypoll: आजमगढ़ से बीजेपी का प्रत्याशी घोषित होने पर निरहुआ ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा? Nirhua said about akhilesh yadav after declared BJP candidate from Azamgarh bypoll ann UP Lok Sabha Bypoll: आजमगढ़ से बीजेपी का प्रत्याशी घोषित होने पर निरहुआ ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/658459afb7baac0cf58a00cccc875e41_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(दिनेश लाल यादव)
UP Loksabha BY Election 2022: यूपी में लोकसभा उपचुनाव (Loksabha Bypoll) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों नाम जारी कर दिए हैं, जहां आजमगढ़ (Azamgarh) से दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Nirhua) बीजेपी के उम्मीदवार होंगे तो वहीं रामपुर सीट (Rampur Seat) से बीजेपी ने घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) को उम्मीदवार बनाया है. घनश्याम लोधी विधानसभा चुनाव से पहले जनवरी में ही में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वो सपा से एमएलसी रहे हैं और आजम खान (Azam Khan) के भी करीबियों में आते हैं.
दिनेश लाल निरहुआ के नाम पर मुहर
वहीं आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल निरहुआ का नाम फाइनल होने पर उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि टिकट कन्फर्म हो गया है इसके लिए मैं अपने सभी शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. मैं धन्यवाद देता हूं कि सभी लोगों ने फिर से मुझ पर भरोसा जताया और मुझे एक और मौका दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अब आजमगढ़ की जनता से ये निवेदन करता हूं कि हमारी बीजेपी ने जैसे भरोसा जताया है तो आप लोग उस भरोसे को कायम रखिए और एक मौका मुझे भी दीजिए क्योंकि पहले जब में यहां से चुनाव लड़ा था, तो आपने एक मौका अखिलेश यादव जी को दिया था और वो बीच में छोड़ कर चले गए. अब मुझे भी एक मौका मिलना चाहिए. निरहुआ ने जनता से की ये अपील
दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि अब जो चुनाव होने जा रहा है, ये ना किसी जाति के लिए हो रहा है, न किसी धर्म के लिए हो रहा है, ये सिर्फ और सिर्फ आजमगढ़ के विकास के लिए हो रहा है और जो आजमगढ़ की सम्मानित जनता है, वो भी इस बात को समझ रही है कि प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है, केन्द्र में भी बीजेपी की सरकार है तो आजमगढ़ भी सरकार के साथ जुड़कर कमल खिला कर इसे विकास के साथ जोड़ेगा. 2019 से हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा है क्योंकि पिछली बार बहुत सारा घालमेंल हो गया था तो इस बार हम उस पर ध्यान रखेंगे कि इस तरह की गड़बड़ी इस बार न हो.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)