UP News: बीजेपी ने एमएलसी उपचुनाव (MLC By Election) में प्रयागराज (Prayagraj) से ताल्लुक रखने वाली महिला मोर्चा की नेता निर्मला पासवान (Nirmala Paswan) को उम्मीदवार बनाया है. निर्मला ने 2012 में सोरांव से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह जीत का स्वाद नहीं चख पाई थीं, उनपर पार्टी ने एकबार फिर भरोसा जताया है और विधान परिषद उपचुनाव का टिकट दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें बधाई दी है. आइए जानते हैं कौन हैं निर्मला पासवान जिन्हें बीजेपी ने मैदान में उतारा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की मानी जाती हैं करीबी
निर्मला दलित समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. बताया जा रहा है कि पासी समुदाय के वोटरों और महिला वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने उन्हें चुना है. निर्मला पिछले 30 सालों से बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं. वह महिला मोर्च सहित कई प्रकोष्ठ में काम कर चुकी हैं. मौजूदा समय में वह काशी में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर संगठन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. ऐसा बताया जाता है कि वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की करीबी हैं. उन्होंने कल ही प्रयागराज में डिप्टी सीएम से मुलाकात भी की थी.
नाम की घोषणा होते ही बधाइयों का तांता
निर्मला पासवान को उम्मीदवार घोषित करते ही उनके यहां बधाइयों का तांता लगा हुआ है. प्रयागराज के अशोक नगर स्थित उनके आवास पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक पहुंच रहे हैं. निर्मला पासवान ने पार्टी द्वारा दिए गए टिकट को कार्यकर्ताओं का सम्मान बताया है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य का आभार जताया है. बता दें कि बीजेपी ने आज यूपी विधान परिषद उपचुनाव के लिए निर्मला पासवान के साथ ही धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को भी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें -