UP News: यूपी के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष डा संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में जमकर ठुमके लगाए. मौका था भगवान राम के बाल सखा कहे जाने वाले निषादराज (Nishadraj) की जयंती का. इस मौके पर संजय निषाद की पार्टी ने प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में गंगा (Ganga) के तट पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में निषाद समुदाय के लोग मौजूद थे.


क्या बोले मंत्री
इस कार्यक्रम में दोपहर के वक्त संजय निषाद जैसे ही अपने परिवार के संग पहुंचे, वहां तमाम कार्यकर्ता उनके स्वागत में डीजे की धुन पर थिरकने लगे. संजय निषाद पहले तो अपनी कार पर की छत पर बैठकर ही देर तक झूमते नाचते रहे. इसके बाद भी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जब रास्ता खाली नहीं किया और डीजे की धुन पर थिरकते रहे. तब संजय निषाद खुद भी कार से उतर कर उनके बीच पहुंच गए और देर तक अपने लोगों के साथ ठुमके लगाते रहे. इस दौरान डॉ. संजय निषाद व उनके समर्थक काफी देर तक डीजे की धुन पर झूमते नाचते दिखाई दिए. डा संजय निषाद ने इस मौके पर कहा, "निषादराज की जयंती उनके समुदाय के लोगों के लिए उत्सव का दिन होता है. इस खास मौके पर लोग जश्न मना रहे हैं, इसलिए अपने समर्थकों के जश्न में वह भी उनका साथ दे रहे हैं.


 


Etawah News: शिवपाल यादव के पुराने साथी का बड़ा बयान, प्रसपा मुखिया के BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात



क्या है मान्यता
गौरतलब है कि प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में ही निषाद राज की जन्मस्थली और कर्मस्थली मानी जाती है. भगवान राम ने यहीं पर उन्हें गले लगाया था. निषाद राज के कहने पर ही एक केवट ने वनवास के लिए चित्रकूट जाते वक्त भगवान राम को अपनी नाव से गंगा नदी पार कराई थी. डॉ संजय निषाद ने इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बुलाया था. लेकिन समय कम होने और दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त होने की वजह से वह लोग आज नहीं आ सके. 


एबीपी न्यूज से क्या बोले मंत्री
मंत्री संजय निषाद ने इस मौके पर एबीपी गंगा से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने दावा किया कि जिस तरह त्रेता युग में निषादराज का साथ मिलने के बाद भगवान राम ने लंका का युद्ध जीत लिया था. अवध में राम राज्य आ गया था. उसी तरह से बीजेपी ने यूपी का विधानसभा चुनाव जीत लिया है. अब जनता के लिए रामराज्य आने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उनका गठबंधन नेचुरल है और यह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा. उनके मुताबिक निषाद समाज आज के दिन भी खुद को आरक्षण दिए जाने की अपनी पुरानी मांग को जोर-शोर से उठा रहा है.


ये भी पढ़ें-


UP: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद अब रुला रही हैं सब्जियों की कीमतें, सौ रुपये में बिक रही ये सब्जियां