लखनऊ. यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी ने अपने लिए मोदी मंत्रिमंडल में जगह मांगी है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि जब अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है तो निषाद पार्टी के नेता को भी मंत्री बनाया जाना चाहिए.
याद दिलाई गोरखपुर की हार
संजय निषाद ने कहा कि 2018 में गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने बीजेपी के साथ मिलकर 40 सीटें जीती थी. अगर अनु्प्रिया को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है तो निषाद पार्टी से भी मंत्री बनाया जा सकता है. क्योंकि निषाद समुदाय का प्रभाव यूपी की 160 विधानसभा सीटों पर है.
अनुप्रिया पटेल, वरुण गांधी बन सकते हैं मंत्री
गौरतलब है कि आज शाम 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी से तीन से चार नेताओं को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनन तय माना जा रहा है. इसके अलावा पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. साथ ही सांसद सत्यदेव पचौरी, सकल दीप राजभर को भी मंत्री बनाया जा सकता है. गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का नाम भी मंत्री पद के लिए रेस में आगे चल रहा है. बता दें कि मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है.
ये भी पढ़ें: