उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सहयोगियों में निषाद पार्टी भी शामिल है. उसने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. निषाद पार्टी के प्रमुख डॉक्टर संजय निषाद ने शनिवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जनता ने जनादेश दे दिया है. जनता ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत दिया है. उन्होंने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और बीजेपी के कुशल नेतृत्व को दिया. हालांकि उपमुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी पर खुलकर कुछ नहीं बोले.
निषाद पार्टी का उद्देश्य क्या है?
निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि उनका उद्देश्य राम राज्य लाना है.उन्होंने कहा कि जिस तरह से रामजी ने निषाद को गले लगाया था, उसी तरह योगी-मोदी और बीजेपी ने हमको गले लगाया है. उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी पर आरोप लगते हैं कि वो अपने साथी पार्टी को बढ़ने नहीं देती है, यह आरोप गलत है उन्होंने हमारा साथ दिया पूरा गठबंधन धर्म निभाया.
संजय निषाद ने नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत बीजेपी के सभी स्टार प्रचारकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे उम्मीदवारों का प्रचार किया और हम जीत कर आए.
उपमुख्यमंत्री पद मांगने के सवाल पर क्या बोले?
योगी आदित्यनाथ की सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''यह सवाल उनसे पूछना चाहिए मैं छोटा भाई हूँ वो बड़े हैं, छोटे भाई को मर्यादित रहना चाहिए.''
संजय निषाद ने कहा कि वो बीजेपी के सहयोगी दल हैं और सहयोग के लिए आए हैं.जहां पर सहयोग की जरूरत होगी हम साथ में होंगे.उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में भी निषाद पार्टी बीजेपी के साथ रहेगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने बीजेपी पर पिछड़ों का अपमान करने का आरोप लगाया, लेकिन बीजेपी ने उनको सम्मान दिया है.