UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी (Nishad Party) अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख संजय निषाद की आरती कर उतार रहे हैं. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर तंज कसा है.
सपा ने अपने ट्विटर (Twitter) पर ये वीडियो शेयर कर लिखा, "स्वयं की आरती उतरवाते स्वयंभू स्वघोषित भगवान बीजेपी सरकार में मंत्री संजय निषाद को देख लीजिए. ये योगी सरकार के मंत्रियों का चाल चरित्र चेहरा है. भगवान में आस्था रखने के बजाय बीजेपी सरकार के मंत्रीगण अब खुद भगवान बन जाने पर उतारू हैं. शर्म आती है कि ऐसे नेता बीजेपी के मंत्री हैं."
कार्यकर्ता गा रहे गीत
वीडियो में मंत्री संजय निषाद एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उन्होंने माला भी पहना हुआ है. जबकि एक कार्यकर्ता थाली में दीया जलाकर उनकी आरती उतार रहा है. इस दौरान बीच में एक कार्यकर्ता आकर वो थाली लेता है और फिर आरती उतारने लगता है. इस दौरान वहां उपस्थित कार्यकर्ता एक गीत भी गा रहे हैं.
बता दें कि संजय निषाद वर्तमान में यूपी विधान परिषद (MLC) के सदस्य हैं. वे 2021 में एमएलसी चुने गए थे. वहीं यूपी में दूसरी बार बनी योगी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था. योगी कैबिनेट में उनके पास मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी है. बीजेपी और निषाद पार्टी का गठबंधन विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले हुआ था.
ये भी पढ़ें-