UP Politics: 'बिना दूल्हे की बारात है I.N.D.I.A', योगी के मंत्री का विपक्षी गठबंधन पर हमला, एक-दूसरे के खून का प्यासा भी बताया
Sanjay Nishad News: यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दावा किया कि2024 के लोकसभा चुनाव में हम जीतेंगे, विपक्ष एक सीट जीतने से उत्साहित न हो, क्योंकि देश का चुनाव राष्ट्रवाद पर होता है.
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) के मत्स्य पालकों के शिक्षण-प्रशिक्षण और निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अचानक लाइट गुल हो गई. इससे कार्यक्रम स्थल जिला पंचायत सभागार में अंधेरा छा गया. ऐसे में विभाग की ओर से तैयार पत्र, जिसे मीडिया को बताना था, उसे मोबाइल की लाइट जलाकर पढ़ना पड़ा. बिजली कटने के बाद पत्रकारों ने मंत्री का ध्यान बिजली व्यवस्था की ओर दिलाने की कोशिश की गई. साथ ही जिले में लगातार कटौती का मामला भी उठा दिया.
वहीं थोड़ी देर में सप्लाई चालू कराई गई तो संजय निषाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता पर कटाक्ष करते हुए इंडिया गठबंधन को बिना दूल्हे की बारात बताया. उन्होंने दावा किया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हम जीतेंगे, विपक्ष एक सीट जीतने से उत्साहित न हो, क्योंकि देश का चुनाव राष्ट्रवाद पर होता है, नेतृत्व पर होता है, उम्मीद पर होता है.
'देश को अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर लाएंगे'
संजय निषाद ने कहा कि विपक्ष के लोगों के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी कहते थे कि हम लोगों को 100 रुपये भेजते हैं तो 85 रुपये बीच में खा जाते हैं. वहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे किसानों के खाते में पैसा पहुंचते हैं. हम 39 पार्टियों ने तय किया है कि मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और देश को अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर लाएंगे और आज हम सौभाग्यशाली हैं. उन्होंने जी20 समिट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम जी20 का नेतृत्व कर रहे हैं.
दारा सिंह चौहान पर फोड़ा घोसी में हार का ठीकरा
इसके अलावा मंत्री ने घोसी उपचुनाव में हुई हार का ठीकरा बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर फोड़ते हुए कहा कि उपचुनाव की जिम्मेदारी वहां के प्रत्याशी की होती है. इससे कोई सरकार बनने या बिगड़ने की बात नहीं होती, वैसे भी सपा की सीट थी, जिसे हम लेने में नाकाम रहे. पहले सपा अकेले लड़कर जीती थी, इस बार दो-तीन लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. एक तरह से यह हमारी जीत ही कही जाएगी. इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि जनता शाइनिंग अथॉरिटी होती है.
राहुल गांधी पर भी संजय निषाद ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संजय निषाद ने कहा कि कोई चिल्लाता रहे, कोई विदेश में बोलता रहे, इंडिया बिना दूल्हे की बारात है, वह एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं, जो लोग इकट्ठे हो रहे हैं, वह लोग कांग्रेस के सताए हुए हैं. एनडीए 330 सीट पार करेगा और सरकार बनेगी. मिर्जापुर में दिनदहाड़े हुई हत्या और लूट की घटना पर उन्होंने कहा की घटनाएं निंदनीय होती हैं, उस पर रोक लगाया जा रहा है. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर कम कर रही है. यूपी सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है, भारतीय संस्कृति आगे जा रही है, सारे लोग अमन-चैन से रह रहे हैं, न कोई हिंदू-मुस्लिम राइट है, न ही कुछ है और सब नॉर्मल चल रहा है.