Gorakhpur News Today: निषाद पार्टी के 12वें संकल्प दिवस पर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. इस मौके पर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने अपने समाज के लोगों को आरक्षण का अधिकार दिलाने के लिए निषाद पार्टी की स्थापना की थी. आज उनके समाज के लोग एकजुट हैं. वे उन्हें आरक्षण का अधिकार दिलाकर रहेंगे.


कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बीजेपी के विभीषण हैं, वे भी उनके साथ आएं. उनके बच्चों को भी इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि साल 2027 का चुनाव तय करेगा, जो निषाद समाज का साथ देगा वही गद्दी पर बैठेगा. 


इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि उन्हें किसी का डर नहीं सता रहा है. उन्होंने अपनी शिकायत कर दी है, जो डर गया समझो मर गया. बता दें, गोरखपुर के सिकटौर में निषाद पार्टी का 12वां संकल्प दिवस मनाया गया. 


कांग्रेस सपा पर साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने आरक्षण की मांग को लेकर 12वां संकल्प दिवस मनाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस और सपा ने उनके समाज के लोगों को धोखा दिया. आज वे आरक्षण की लड़ाई को लेकर यहां पर एकजुट हुए हैं. एक बार उन्होंने अपने अधिकार को लेकर ट्रेन रोकी थी. वे लोग सड़क पर उतरे थे और चक्का जाम भी किया था." 


अपने संबोधन में डॉ संजय निषाद ने कहा, "इस बार अगर उन्हें उनका हक और अधिकार नहीं मिला तो वे लोकतांत्रिक तरीके से आगे की लड़ाई लड़ेंगे. 2027 के विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा." उन्होंने एक बार फिर मंच से बीजेपी के विभीषण को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सुधर जाएं और आरक्षण की लड़ाई में उनके साथ आ जाएं. इससे उनके भी बच्चों का भला होगा. आज भी कुछ विभीषण सरकार को गलत सलाह दे रहे हैं, जो उनके बीच में हैं.


'निषाद समाज को मिले उसका हक'
कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि आज भी सरकार को विभीषण गुमराह कर रहे हैं. निषाद पार्टी के लोगों के दर्द को समझ कर उन्हें आरक्षण का अधिकार दिलाया जाए. उन्होंने दावा किया कि निषाद समाज 200 सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं. उन्होंने कहा कि संख्याबल और वोट संख्या होने के बावजूद इन लोगों ने इतनी चोट खाई है, ऐसे में निषाद समाज को उसका हक मिलना चाहिए. 


निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, "यह जो रामगढ़ बसा है, वह निषादों की जमीन पर बसा है. आज उनके बच्चे झाड़ू-पोछा और ठेला लगा रहे हैं. वे आज गिड़गिड़ा रहे हैं. पहले हम लोग सड़क पर आए थे, रेल रोका था, चक्का जाम किया था. आज संसद में हैं. आवाज उठा रहे हैं. " उन्होंने कहा, "आज वे संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. इनका हक और हिस्सा दिया जाए. 18 फीसदी आबादी है. मैं यही चाहता हूं, इनका हक और हिस्सा दिया जाए. "


'जो डरेगा, वह मर जाएगा'
यूपी सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा,  "निषाद पार्टी के 12वें संकल्प दिवस पर निषाद समाज के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. डॉक्टर संजय निषाद के नेतृत्व में कारवां तेजी से आगे बढ़ रहा है. " उन्होंने कहा,  "इसी प्रकार यह कारवां आगे बढ़ता रहे, इसकी शुभकामनाएं देता हूं." 


बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश के सवाल पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा, "वे न किसी को घेरते हैं और न घेरने का काम है. वे सिर्फ अपने अधिकार की बात करते हैं." उन्होंने कहा, "जो षड्यंत्रकारी हैं, उनसे लड़ना उनका काम है डरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि "जो डर जाएगा वह मर जाएगा. डर जाना हमारी फितरत में नहीं है."


ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर पुलिस पर सवाल उठाने के बाद संजीव बालियान पर बड़ा एक्शन, लिया गया ये फैसला