UP Politics: निषाद पार्टी के विधायक के समर्थक और टोल प्लाजा के कर्मचारियों में विवाद, इन लोगों पर FIR दर्ज
निषाद पार्टी (Nishad Party) के विधायक डॉक्टर विनोद कुमार बिंद (Vinod Kumar Bind) के समर्थकों और टोल प्लाजा (Toll Plaza) के कर्मचारियों में विवाद के बाद गोपीगंज थाना में एफआईआर दर्ज हुई है.
![UP Politics: निषाद पार्टी के विधायक के समर्थक और टोल प्लाजा के कर्मचारियों में विवाद, इन लोगों पर FIR दर्ज Nishad Party MLA Vinod Kumar Bind Controversy with toll plaza employees FIR registered in Gopiganj Thana UP Politics: निषाद पार्टी के विधायक के समर्थक और टोल प्लाजा के कर्मचारियों में विवाद, इन लोगों पर FIR दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/b67a7a760729b6939247b2dd893c93ee1686189882366369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी (Nishad Party) के विधायक डॉक्टर विनोद कुमार बिंद (Vinod Kumar Bind) के साथ टोल प्लाजा (Toll Plaza) के कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करने और विधायक के समर्थकों के साथ गाली गलौज करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में गोपीगंज थाना की पुलिस के ओर से जानकारी दी गई.
गोपीगंज पुलिस थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि विधायक के प्रतिनिधि की शिकायत पर भदोही के गोपीगंज लालानगर टोल प्लाजा के प्रबंधक और 12 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. निषाद पार्टी, उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि यह घटना मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि में हुई.
क्या लगा है आरोप?
निषाद पार्टी के विधायक सरकारी गनर के साथ एक वाहन से प्रयागराज जा रहे थे और पार्टी कार्यकर्ताओं के दो अन्य वाहन उनके साथ थे. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया औऱ वाहन चालक को मारा-पीटा तथा एक वाहन का शीशा तोड़ दिया. इस मामले में बुधवार देर शाम मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है.
टोल प्लाजा पर हुए विवाद के बाद कर्मचारियों का आरोप है कि विधायक के समर्थकों ने कर्मचारियों के मोबाइल तोड़ दिए हैं. समर्थकों ने टोल पर सेंसर को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं एक टोल कर्मचारी के घायल होने का भी दावा किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो विधायक अपने समर्थकों के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
टोल कर्मचारियों की मानें तो विधायक के काफिले में तीन या चार गाड़ियां थीं. विधायक अपने समर्थकों के साथ अक्सर इस रास्ते से जाते हैं. कर्मचारियों का दावा है कि पहले भी उनके समर्थकों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)