UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार गठन को लेकर हलचल तेज होती जा रही है. वहीं इस दौरान आज दिल्ली (Delhi) में निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि यूपी में संजय निषाद को डिप्टी सीएम (Deputy CM) के साथ ही कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minster) का पद दे सकती है.
क्या है चर्चा
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के दिल्ली दौरे के बाद माना जा रहा है कि राज्य में सरकार गठन को लेकर बातें तय हो गई हैं. वहीं आज निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. जिसके बाद उनके डिप्टी सीएम बनने को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई. इस अलावा माना जा रहा है कि उनको कैबिनेट में भी कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस बार निषाद पार्टी को कुल 11 सीटें विधान सभा चुनाव में हासिल हुई हैं, जिनमें छह सीटें भोजन भरी थाली चुनाव चिन्ह को मिली हैं. वहीं 5 सीटें कमल चुनाव चिन्ह को.
क्या बोले संजय निषाद
बता दें कि जब संजय निषाद से यूपी के उप मुख्यमंत्री पद संभालने को लेकर सवाल पूछा गया थी. तब उन्होंने कहा, "मेरा समाज तो ऐसा बिल्कुल चाहता है, बीजेपी एक चाय वाले को प्रधानमंत्री बना सकती है तो हम तो निषाद राज के बेटे हैं, कुछ भी बना सकती हैं. मोदी जी ने गले लगाया है, जो सम्मान देंगे मंजूर है." निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनडीए की प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी, अमित शाह को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी से ज्यादा बढ़-चढ़कर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली की, खर्चे उठाए और बीजेपी के मिशन को साथ चलकर आगे बढ़ाया.
ये भी पढ़ें-
Bhagwant Mann को पीएम नरेंद्र मोदी से मिला आश्वासन, केंद्र सरकार साथ मिलकर करेगी काम
Holi 2022: होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का वक्त बदलने की इस संगठन ने की अपील, लखनऊ की 22 मस्जिदों ने मानी बात