Sanjay Nishad Chandauli Visit: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद इन दिनों पूर्वांचल के प्रवास यात्रा दौरे पर हैं. मल्लाह जाति के अपने वोटरों को साधने और उनको अपनी पार्टी की नीति बताने के उद्देश्य से डॉक्टर संजय आज एक दिवसीय दौरे पर चंदौली आए. डॉ संजय निषाद सैयद राजा विधानसभा के एक गांव में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनसे बातचीत भी करेंगे.
2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद एक दिन के दौरे पर प्रवास यात्रा के दौरान आज चंदौली में थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी पार्टी के उद्देश्य और योजनाओं के बारे में बताया. 2022 के विधानसभा चुनाव में किस दल के साथ गठबंधन रहेगा इस प्रश्न का जवाब देते हुए डॉक्टर संजय ने कहा कि ''जो लायक है उसी के साथ रहेंगे. पहले भी थे, अभी भी मोदी जी के साथ हैं और 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके साथ ही रहेंगे. सीटों का कोई मुद्दा नहीं है. हमारे मसले हल कर दें, वो हल करने लायक हैं इसलिए हम भारतीय जनता पार्टी के साथ है.''
ओवैसी पर साधा निशाना
2022 के चुनाव में आप और योगी जी एक साथ चुनाव लड़ेंगे तो कितना असर डालेंगे. इस प्रश्न का जबाब देते हुए डॉ संजय ने कहा कि ''सपा और बसपा 40 साल से राजनीति कर रही हैं, उनके पास वोट बैंक है लेकिन 2019 के चुनाव में डॉक्टर संजय भाजपा के साथ था और अकेले सब पर भारी पड़ा क्योंकि विजय श्री तो मोदी जी को ही मिली थी. उन्होंने कहा कि ओवैसी को हैदराबाद जाकर मुसलमानों की राजनीति करनी चाहिए, उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को छोड़ दें 2 करोड़ 75 लाख मछुआ समुदाय के लोग भाजपा के साथ हैं.''
ब्राह्मण समाज को सोचना चाहिए
मायावती की तरफ से ब्राह्मणों को बसपा के साथ जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. इस पर सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि ''ब्राह्मण समाज धर्म में, राजनीति में शुरू से आगे रहा है. ब्राह्मण समाज की अगुवाई कोई और करे ये तो ब्राह्मण समाज को सोचना चाहिए.''
ये भी पढ़ें: