मछुआ आरक्षण पर निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान, स्थापना दिवस पर गोरखपुर में बनाई जाएगी नीति
Nishad Party Foundation Day: निषाद पार्टी की स्थापना दिवस पर गोरखपुर के सिकटौर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पार्टी इसे संकल्प दिवस के रुप में मनाएगी.
Gorakhpur News Today: निषाद पार्टी 13 जनवरी को गोरखपुर के सिकटौर में 12वें स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी की स्थापना की गई थी. उन्हें उम्मीद है कि देश और विदेश में रहने वाले निषाद समाज के लोग लाखों की संख्या में इस सम्मेलन में भाग लेंगे. उसी दिन राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी की घोषणा भी की जाएगी.
गोरखपुर प्रेस क्लब में शनिवार 11 जनवरी को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल "निषाद पार्टी" द्वारा अपने 12वें संकल्प दिवस को लेकर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद ने बताया कि 'निषाद पार्टी' का गठन वर्ष 2016 में मछुआ समाज राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक आरक्षण, वर्ग 06 की जमीन और ताल घाट पोखरों राजस्व संहिता के अनुसार आवंटन को लेकर हुआ था.
मछुआ समाज को लेकर बड़ा दावा
कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा, "निषाद पार्टी गठन के पश्चात मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नित नए कार्य किए गए हैं. आज निषाद समाज प्रदेश में गर्व से अपना जीवन यापन कर रहा है, लेकिन पहले की सरकारों के समय निषाद या मछुआ समाज को शोषित और अपमानित किया जाता था."
डाक्टर संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी आगामी संकल्प दिवस को निषाद पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन भी करने जा रही है, जिसके राष्ट्रीय कमेटी एवं प्रदेश कमेटी को दोबारा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नई नियुक्तियां भी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही निषाद पार्टी ने अपने प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया था और कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सलाहानुसार कमेटियों को दोबारा संचालित किया जाना है.
'आरक्षण पर बनाई जाएगी नीति'
कैबिनेट मंत्री डाक्टर संजय निषाद ने कहा, "संकल्प दिवस के अवसर पर मछुआ समाज के आरक्षण के मुद्दे पर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी, साथ ही प्रदेश में मछुआ समाज के विकासहित के लिए उठाए गये सभी आवश्यक कदमों से भी निषाद या मछुआ समाज को अवगत करवाया जाएगा." उन्होंने कहा, "निषाद पार्टी में कार्यकर्ताओं के विचार मायने रखते हैं."
निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, "इसके लिए प्रत्येक वर्ष संकल्प दिवस और स्थापना दिवस को कार्यकर्ताओं और मछुआ समाज से आने वाले दिनों में किन विषयों पर पार्टी को कार्य करना है, उसके लिए सर्वसम्मत से प्रस्ताव लिए जाते हैं." उन्होंने मछुआ समाज से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपना संकल्प दिवस मनाने के लिए हर साल की तरह इस साल 13 जनवरी 2025 को जनपद गोरखपुर के सिकटौर मैदान में जरूर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: 11 साल पुरानी घटना का जिक्र कर केशव प्रसाद मौर्य बोले- चाचा आजम खान को अखिलेश...