काशी पहुंचीं नीता अंबानी, बाबा विश्वनाथ की शरण में सौंपा अनंत-राधिका की शादी का न्योता
Nita Ambani Visit Varanasi: नीता अंबानी आज वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं. वो अपने बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर भगवान काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचीं.
Nita Ambani Visit Kashi Vishvanath Temple: काशी की अटूट परंपरा में शामिल रहा है कि सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले व्यक्ति के घर अगर कोई मांगलिक कार्यक्रम होता है तो प्रथम निमंत्रण बाबा काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा को भेजा जाता है. अब इस कड़ी में देश और विदेश के नामचीन हस्तियों का भी नाम जुड़ चुका है. अंबानी परिवार की तरफ से आज बाबा काशी विश्वनाथ को बेटे अनंत और बहु राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र दिया गया. नीता अंबानी खुद शादी का निमंत्रण लेकर बाबा के दरबार में पहुंची. इससे पहले भी अंबानी परिवार की तरफ से बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, साथ ही गंगा आरती में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया जा चुका है.
आज शाम तकरीबन 5:30 बजे अंबानी परिवार की तरफ से नीता अंबानी अपने बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर भगवान काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचीं. काशी की प्राचीन परंपरा अनुसार वह अपने परिवार का पहला निमंत्रण पत्र भगवान काशी विश्वनाथ को दीं. इसके अलावा परिवार के सबसे प्रमुख मांगलिक कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने के लिए बाबा काशी विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन भी किया. इससे पहले अंबानी परिवार की तरफ से धूमधाम से अनंत और राधिका की प्री वेडिंग समारोह को आयोजित किया जा चुका है.
अंबानी परिवार का काशी के धार्मिक स्थलों से रहा है पुराना लगाव
इससे पहले भी अंबानी परिवार को काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर देखा गया है, नीता अंबानी ने अपने जन्मदिन पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया था. अपने घर के प्रमुख कार्यक्रम में अंबानी परिवार की तरफ से काशी के मशहूर खान, पान और पहनावे को भी प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में आज नीता अंबानी के पहुंचने को लेकर काशी में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो चुका है. लोगों में इस बात की खूब चर्चा की जा रही है कि अंबानी परिवार अपने घर के मांगलिक कार्यक्रम कों सनातन रीति रिवाज से संपन्न करा रहा है.
ये भी पढ़ें: मेरठ पुलिस ने खोज निकाले लाखों के 110 ब्रांडेड फोन, लोगों ने कहा- 'ये हमारे लिए सप्राइज जैसा'