(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nithari Case: निठारी कांड के पीड़ितों का केस लड़ेगी DDRWA, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट
Nithari Case: डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेजिडेंशियल वेलफेयर फेडरेशन (डीडीआरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष एनपी सिंह ने बताया कि हम एक सप्ताह के अंदर इस केस को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की उम्मीद कर रहे हैं.
Noida News: नोएडा के निठारी कांड के पीड़ितों की लड़ाई के लिए डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेजिडेंशियल वेलफेयर फेडरेशन (डीडीआरडब्ल्यूए) सामने आया है. यह इलाहाबाद हाइकोर्ट के निर्णय के बाद यह संस्था इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार डीडीआरडब्ल्यूए कानूनी विशेषज्ञों से इस केस को लेकर बात कर रहा है. इसके साथ ही संस्था ने इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है.
वहीं निठारी कांड को लेकर डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने पीटीआई से बात करते हुए बताया- "हमने पहले पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करने के बारे में सोचा लेकिन बाद यह निर्णय लिया गया कि हम इस मामले को उठाएंगे और सुप्रीम कोर्ट में इस केस का कानूनी खर्च का पैसा देंगे. इसके लिए हमने पीड़ित परिवारों की सहमति ले ली है और वकीलों से बात की जा रही है. वह हाई कोर्ट के ऑर्डर पर अध्यन कर रहे हैं और वह इस मामले में आगे बढ़ने में हमारा साथ देंगे."
इसके साथ ही डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने बताया कि हम एक सप्ताह के अंदर इस केस को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं निठारी कांड में अपने पांच साल के बेटे को खोने वाले अशोक ने बताया कि इस मामले के बारे में संस्था से बात की है और मैंने उन्हें इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने के लिए अपनी सहमति दे दी है, अब देखते हैं आगे क्या होता है.
वहीं निठारी कांड में मोनिंदर सिंह पंढेर के जेल से रिहा होने के बाद पीड़ित परिवारों को फिर से न्याय की उम्मीद जगी है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए मोनिंदर सिंह पंढेर इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले के बाद ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल से बाहर आ गए हैं.