UP Election 2022: हरदोई के श्रवण देवी मंदिर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया. इसे विधानसभा उपाध्यक्ष और सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी ऐसा दल नहीं है जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनौती दे सके. उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार फिर से बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में जिस तरह से कानून व्यवस्था बेहतर रही है, माफिया गुंडे जेल में हैं उसे देखते हुए जनता फिर योगी को सीएम बनाएगी.


अखिलेश यादव ने हार कर ली स्वीकार?


विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने अभी से हार स्वीकार कर ली है इसीलिए वह गठबंधन कर रहे हैं. गठबंधन करके स्वयं एक संदेश दे रहे हैं कि वह अकेले बीजेपी से नहीं लड़ सकते हैं. अखिलेश यादव ने हरदोई की अतरौली में आयोजित जनसभा में कहा कि ओमप्रकाश राजभर का पीला निशान और उनका लाल निशान देखकर दिल्ली में बैठे लोग लाल-पीले हो रहे हैं. इस पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि वह लाल पीले के साथ नीले को भी अपने गठबंधन में जोड़ लें तो भी वह बीजेपी को नहीं हरा सकते हैं.


टीईटी पेपर लीक मामले में अखिलेश यादव के बयान पर नितिन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा की पेपर लीक हुआ, सरकार ने इस मामले में कार्रवाई की लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार में नौजवानों के साथ जो खिलवाड़ किया गया उसे जनता भुला नहीं पाएगी. अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कह रखा है किसी भी दरोगा-थानेदार को अगर थाने में रहना है तो उनके कार्यकर्ता का सम्मान करना होगा, कार्यकर्ता को चाय पिलानी होगी.


सपा कमजोर पार्टी है इसिलिए किया गठबंधन


अग्रवाल ने सपा-सुभासपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने खुद ही अपनी हार मान ली है. उन्होंने कहा कि जो कमज़ोर होता है वो गठबंधन करता है. समाजवादी पार्टी गठबंधन के दलों को ढूंढकर और गठबंधन करके उत्तर प्रदेश को ये संदेश दे रही कि वो कमज़ोर है और अकेले बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती है.


उन्होंने अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर कहा कि जो दिल की बात होती है वो जुबान पर आ ही जाती है. जिन लोगों को जिन्ना से प्यार था, मोहब्बत थी उन्होंने हरदोई की धरती पर उसे जाहिर कर दिया. मैं तो यही कहूंगा की वो जिन्ना प्रेम दिखाएं और हमारा प्रेम हरदोई की जनता के साथ है. हरदोई की जनता इसका जवाब 2022 में देगी.


यह भी पढ़ें:


Meerut News: सगाई समारोह में थूक लगाकर रोटी बना रहे शख्स का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार


UP Election 2022: अखिलेश यादव को लेकर मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा