Delhi-Dehradun Expressway: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे जहां उन्होंने नुमाइश ग्राउंड में दो दिवसीय कृषि एवं पशु मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद सतपाल सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी मौजूद थे. इस दौरान गडकरी ने दावा किया कि अब दिल्ली से देहरादून कोई भी फ्लाइट से नहीं जाएगा. महज दो घंटे में देहरादून और पौने दो घंटे में हरिद्वार पहुंचा जा सकेगा.
नितिन गडकरी ने मुजफ्फरनगर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब कोई भी आदमी दिल्ली से देहरादून फ्लाइट में नहीं जाएगा. 2 घंटे में देहरादून और पौने 2 घंटे में हरिद्वार और बीच में मुजफ्फरनगर को भी जोड़ दूंगा. आप चिंता मत करिए. उन्होंने कहा कि बीच में जब मैं आया था तो मैंने पुराना रोड देखा, जिसके बाद मेरे मन में ये योजना आई. मैं अक्सर कहता हूं पैसे की कोई कमी नहीं है. मैं एक लाख करोड़ का रोड बना रहा हूं. दिल्ली से मुंबई के बीच, इसी तरह के 32 एक्सप्रेस हाईवे बना रहा हूं.
देश में ईमानदार नेता की कमी
नितिन गडकरी ने कहा "इस देश में पैसे की कमी नहीं है, देश में ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की कमी है. मुझे इतना काम करने का मौका मिला लेकिन आपको एक ऐसा कोई ठेकेदार नहीं मिलेगा कि जो बता सके के ठेका लेने से पहले मंत्री जी के घर जाना पड़ा. करप्शन फ्री, टाइम बाउंड और गारंटी के साथ अच्छा काम होगा और इसलिए मैं ठेकेदार को कहता हूं कि अगर गलत काम किया तो याद रखना कि तुम्हें बुलडोजर के नीचे डाल दूंगा."
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि इस कृषि और पशु मेले से किसानों में अभिरुचि जागृत हुई है. पशुओं के प्रति इंसानों का प्रेम बढ़ा है. अभी तक तो ये था कि पशु क्यों पाले और कैसे पाले. मेले में पशुओं को कैसे चारा खिलाया जा रहा है कैसे रखरखाव किया जा रहा है सब ये देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये पशु मेला किसानों के लिए बहुत लाभदायक होगा. इससे किसान उन्नति की ओर अग्रसर होगा और उनकी आय भी ज्यादा होगी.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी के इन अफसरों से सीएम योगी बेहद नाराज, नसीहतों के बाद भी नहीं सुधरे, गाज गिरनी तय