UP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रयागराज (Prayagraj) की फूलपुर (Phoolpur) सीट से बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर यूपी में सियासी पारा चढ़ने लगा है. अब बीजेपी (BJP) के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से इस मामले में प्रतिक्रिया आई है. जिसके बाद अब कांग्रेस के ओर से भी बयान आ गया है.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इस मामले में बयान दिया है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार से हम भी संपर्क में थे. इसकी कोई चर्चा भी नहीं है. ये मेरे ख्याल से उड़ी हुई अफवाह है. अगर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू यहां से और राजीव गांधी अमेठी से सांसद होते थे. तो वो कहां-कहां से चुनाव लड़ेंगे." वहीं सपा नेता आशीष चतुर्वेदी ने कहा, "अगर नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं तो मैं समझता हूं कि वे पहले सपा के साथ विचार-विमर्श कर लें. इन्हें सपा के साथ पहले चर्चा करनी चाहिए थी."
ललन सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया?
जबकि इससे पहले जेडयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार और अखिलेश यादव अगर मिलकर यूपी में प्रचार करते हैं तो बीजेपी आज 65 पर है तो वहां 20 सीट पर पहुंच जाएगी. अभी लोकसभा चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है, अभी तो 20 महीने हैं. जब समय आएगा तो फैसला होगा."
नीतीश कुमार के फूलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी की जानकारी देने वाले विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक यह फैसला अनायास ही नहीं, बल्कि खूब सोच-समझकर लिया गया है. दरअसल, प्रयागराज को देश में सियासत के बड़े केंद्र के तौर पर जाना जाता है. फूलपुर सीट का जातीय समीकरण भी पूरी तरह नीतीश के मुफीद है. यहां कुर्मी वोटर तीन लाख के करीब हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अधर में नीतीश कुमार का 'फूलपुर प्लान'? समाजवादी पार्टी बोली- पहले करनी चाहिए थी चर्चा