NMRC ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय की चिंताओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए एनजीओ नजरिया के साथ मिलकर काम किया गया. एनजीओ ने एनएमआरसी के कर्मचारियों के लिए भी कार्यशालाएं आयोजित कीं जिससे वे ट्रांसजेंडरों के बारे में संवेदनशील हो सकें.
मंगलवार को नोएडा अथाॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्ववरी, बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने इस मेट्रो स्टेशन का उद्धघाटन किया.
एनएमआरसी ने एक बयान में कहा कि स्टेशन को "प्राइड" नाम दिया गया है क्योंकि एनएमआरसी परिवार में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को शामिल करने पर हमें गर्व है.
ये भी पढ़ें: