लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आठ विधानसभा सीटों में सात सीट उपचुनाव के लिये चुनाव आयोग ने तिथियों का एलान कर दिया गया है. रामपुर की स्वार सीट पर फिलहाल चुनाव नहीं कराए जाएंगे. आयोग ने कार्यक्रम घोषित करते हुये बताया कि 9 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु होगी. 3 नवंबर को इन सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे. चुनाव आयोग से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. स्वार सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. यहां से बीजेपी को अबतक जीत नसीब नहीं हुई है.


स्वार से अब्दुल्ला आजम थे विधायक


रामपुर में जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले में आजम खां का पूरा परिवार जेल में है. आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार सीट से विधायक थे. लेकिन हलफनामे में अपनी जन्मतिथि की गलत जानकारी देने के चलते उनकी विधायकी चली गई थी. विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी. यही नहीं, अबदुल्ला आजम पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है.


चुनाव लड़ने पर लग सकती है रोक


दरअसल, यूपी विधानसभा सचिवालय की तरफ से राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर अब्दुल्ला के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की संस्तुति की है. विधानसभा सचिवालय की तरफ से अब्दुल्ला आजम को दोषी करार दिये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 क के तहत चुनाव लड़ने से रोकने की संस्तुति की गई है. जिसके बाद अब चुनाव आयोग से सहमति लेकर अब्दुल्ला आजम को चुनाव लड़ने से रोकने का आदेश जारी हो सकता है.


ये माना जा रहा है कि चुनाव आयोग ने इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुये रामपुर की स्वार सीट पर फिलहाल चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है.


छह सीटें बीजेपी के खाते में थी


गौरतलब है कि राज्य में कानपुर की घाटमपुर, जौनपुर की मल्हनी, बुलंदशहर के सदर, रामपुर की स्वार, आगरा की टूंडला, देवरिया की देवरिया सदर, उन्नाव की बांगरमऊ और अमरोहा के नौगावां सादात विधानसभा सीटें खाली हो गयी थीं. चूंकि सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, इनमें छह सीट बीजेपी के हिस्से में थी और जौनपुर की मल्हनी सीट समाजवादी पार्टी के खाते में थी. आपको बता दें कि कानपुर की घाटमपुर से कमल रानी वरुण और अमरोहा की नौगावां सादात सीट से चेतन चौहान योगी सरकार में मंत्री थे, जिनके निधन से ये सीटें खाली हुई हैं.


ये भी पढ़ें.


UP Assembly By-elections: विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान, 3 नवंबर को वोटिंग, 10 को आएंगे नतीजे