No Confidence Motion: लोकसभा में BJP पर बरसीं सपा सांसद डिंपल यादव, कहा- 'मोदी सरकार में महिलाओं के...'
No Confidence Motion In Parliament: सांसद डिंपल यादव ने मणिपुर हिंसा का जिक्र कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला. मैनपुरी सांसद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग ले रही थीं.
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर बोलते हुए मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव (SP leader Dimple Yadav) ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime against Women) बढ़ रहे हैं. क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है? डिंपल यादव ने कहा कि मणिपुर की महिलाओं के साथ बर्बरता की पूरी दुनिया में चर्चा हुई. दरिंदगी का 4 मई को वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में आक्रोश की लहर फैल गई.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में डिंपल यादव ने लिया भाग
डिंपल यादव ने कहा कि मणिपुर की घटना से देश शर्मसार है. दो समुदायों के आपसी संघर्ष की वजह से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है. महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना की गूंज सड़क से लेकर संसद तक पहुंची. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने घटना के 79 दिनों बाद नाराजगी जताई. बता दें कि लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा की शुरुआत हुई है.
मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी पर बोलीं सांसद
विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि मणिपुर जैसी वीभत्स घटना पर सरकार का रवैया बेहद असंवेदनशील रहा है. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अहंकारी बताया. डिंपल यादव ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी मानवाधिकार का उल्लंघन थी. हिंसा को अंजाम देने के लिए महिलाओं को ढाल बनाना लोकतंत्र में अस्वीकार्य है. सपा सांसद ने आरोप लगाया कि मणिपुर की जातीय हिंसा राज्य प्रायोजित थी. गौरतलब है कि मणिपुर हिंसा मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया है.