No Confidence Motion: सदन से विपक्ष ने इसलिए किया वॉकआउट, सपा सांसद डिंपल यादव ने बताई वजह
No Confidence Motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी के भाषण के बीच में विपक्ष ने संसद से वॉकआउट किया.
No Confidence Motion Debate: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपना भाषण दिया. पीएम मोदी के भाषण के बीच में ही विपक्ष ने संसद से वॉकआउट किया. विपक्षी के वॉकआउट पर अब समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) की प्रतिक्रिया दी है. डिंपल यादव ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के पीछे का कारण मणिपुर (Manipur) था, जहां कई महिलाओं के साथ रेप हुआ, बच्चों की हत्या हुई और कई अन्य घटनाएं हुईं लेकिन पीएम ने मणिपुर के बारे में कुछ नहीं कहा. मणिपुर के लोगों के साथ खड़े नहीं हुए और इसीलिए विपक्ष ने वाकआउट किया.
वहीं पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि अविश्वास प्रस्ताव बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र के लिए भाग्यशाली है, क्योंकि शक्ति परीक्षण एनडीए के लिए नहीं, बल्कि विपक्ष के लिए है, जिसने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि कई सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं और 'मैंने भी कुछ सदस्यों के भाषण सुने हैं'. यह कहते हुए कि देश के लोगों ने कई बार एनडीए सरकार पर अपना भरोसा दिखाया है. उन्होंने कहा, "मैं यहां भारत के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए हूं."
'यह हमारी सरकार का शक्ति परीक्षण नहीं'
पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान दयालु हैं और अगर वह ठान लेते हैं तो किसी भी माध्यम से लोगों की इच्छा पूरी करते हैं. उन्होंने कहा, "और मैं इसे आशीर्वाद मानता हूं कि भगवान ने विपक्ष को सुझाव दिया और वे (अविश्वास) प्रस्ताव लेकर आए." उन्होंने कहा, ''2018 में भी जब विपक्ष के सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाए थे तो यह भगवान की इच्छा थी और तब भी मैंने कहा था कि यह हमारी सरकार का शक्ति परीक्षण नहीं है, बल्कि यह उनका (विपक्ष का) शक्ति परीक्षण है.''
'2024 के चुनाव में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे'
मोदी ने कहा, "और जब वोटिंग हुई तो भी यही हुआ. वोटों की संख्या उन वोटों को नियंत्रित नहीं कर सकी जो उन्हें पहले मिले थे. इतना ही नहीं, जब हम जनता के पास गए तो लोगों ने विपक्ष के लिए अविश्वास की घोषणा कर दी और चुनाव में एनडीए के साथ-साथ बीजेपी को भी ज्यादा वोट मिले. इसका मतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए भाग्यशाली है.'' उन्होंने कहा, "मैं देख सकता हूं कि आपने तय कर लिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए और बीजेपी अधिक बहुमत के साथ पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे."
ये भी पढ़ें- UP Politics: RLD मुखिया जयंत चौधरी की पत्नी चारू इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, जानें- क्या है समीकरण