कन्नौज: कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सभी जिले में अधिकारियों को कोविड नियमों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दे रहे हैं, लेकिन कन्नौज जिले में मुख्यमंत्री के निर्देशों का जमीनी असर नहीं दिखाई दे रहा है. यहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बेपरवाह लोग जमकर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
कोविड नियमों का उल्लंघन
जो तस्वीरें कन्नौज जिले की मंडी समिति स्थित थोक सब्जी मंडी से आई हैं वो डराने वाली हैं. यहां लोग न तो मास्क पहने नजर आए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते नजर आए. एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने सब्जी की थोक मंडी का जायजा लिया और वहां मौजूद व्यापारी किसानों के साथ-साथ मंडी समिति के कर्मचारियों से बात की. बातचीत के दौरान व्यापारी ने बताया कि, वह किसानों से व अन्य लोगों से मास्क पहने के लिए कहते हैं, लेकिन वह नहीं सुनते. किसान ने बताया कि वह मास्क घर पर ही भूल आया, कल से मास्क पहनेगा.
बेपरवाह लोग
वहीं, कोविड नियमों को पालन कराने की जिम्मेदारी उठाने वाले मंडी समिति के कर्मचारी खुद तो मास्क पहने नजर आए, लेकिन मंडी में आने वाले लोगों से कोविड नियमों का पालन नहीं करवा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
सपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन, अखिलेश यादव ने दु:ख जताया