देहरादून: त्यौहारी सीजन में ट्रेनों से भीड़ नदारद, कोरोना काल के चलते पहले ही लौट चुके हैं प्रवासी
त्यौहार में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें तो चलाई हैं लेकिन इनमें भीड़ नहीं है. ज्यादातर सीटें खाली हैं. यही नहीं, कोरोना काल में अन्य राज्यों को जाने वाले अधिकतर प्रवासी पहले ही वापसी कर चुके हैं. ये सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है.
![देहरादून: त्यौहारी सीजन में ट्रेनों से भीड़ नदारद, कोरोना काल के चलते पहले ही लौट चुके हैं प्रवासी No crowd in special Train running on Festival season ann देहरादून: त्यौहारी सीजन में ट्रेनों से भीड़ नदारद, कोरोना काल के चलते पहले ही लौट चुके हैं प्रवासी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/05234453/Uttrakhdntrain05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून. त्यौहारी सीज़न में अक्सर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ती आपने देखी होगी लेकिन इसबार रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा सा पसरा है. जिसकी वजह कोरोनाकाल है. भले ही कोरोना के मामले कुछ कम हुए हों लेकिन लोग यात्रा से परहेज कर रहे हैं. इसके साथ ही बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में रहने वाले कई प्रवासी पहले ही कोरोनाकाल के दौरान चलाई गई स्पेशल ट्रेनों से वापस घर जा चुके हैं. ऐसे में इसबार रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नहीं हैं, यहां तक की ट्रेनों में पूरी सीटें तक ख़ाली हैं.
प्रवासी पहले ही घर आ चुके हैं
त्यौहारी सीज़न में ख़ासतौर पर रेलवे स्टेशनों पर मारामारी देखने को मिलती है, लेकिन इसबार कोरोनाकाल में प्रवासी पहले ही कोरोनाकाल में चलाई गई स्पेशल ट्रेनों से अपने घर जा चुके हैं. अभी तक वो लोग जो उत्तराखंड में रह रहे थे वापस नहीं लौटे हैं, ऐसे में त्यौहारी सीज़न में इन्हीं लोगों की ज्यादा भीड़ अपने घरों को जाने के लिए उमड़ती थी, लेकिन इस बार यही वजह है कि ट्रेनों में अधिकतर सीटें खाली हैं. बताते चलें कि अभी देहरादून रेलवे स्टेशन से 5 ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है उसके बावजूद भी यात्रियों की भीड़ नहीं है.
यात्रियों का कहना है कि आसानी से मिल रहे हैं टिकट
ट्रेनों से सफर करने आ रहे यात्रियों का भी यही कहना है कि इस बार के त्यौहारी सीज़न में उन्हें यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी नहीं है. यात्री कम होने के चलते आसानी से टिकट भी उपलब्ध हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
मथुरा में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने में नाकाम रहे दोनों पक्षों के उपद्रवी, सामने आया पूरा सच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)