लखनऊ: इस बार गर्मियों के मौसम में उत्तर प्रदेश में बिजली की किल्लत नहीं होगी. ये कहना है ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का. उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश में इस तरह से ऊर्जा विभाग ने तैयारी की है कि गांव को 18 घंटे, तहसील पर 20 घंटे और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए.


75 फीसदी लोग नहीं जमा करते हैं बिजली का बिल
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का साफ तौर पर ये भी कहना है कि अभी यूपी के ग्रामीण इलाकों में केवल 25 फीसदी लोग ही अपना बिजली बिल जमा करते हैं. जबकि 75 फीसदी लोग बिजली का बिल नहीं जमा करते हैं. अगर सभी लोग जितनी यूनिट की खपत करते हैं उतना बिल जमा करें तो यूपी में सभी को सस्ती बिजली मिल पाएगी.


बिजली बनेगी चुनावी मुद्दा
वहीं, अखिलेश यादव के आरोपों पर श्रीकांत शर्मा का साफ तौर पर कहना है कि आज उत्तर प्रदेश बिजली दूसरे राज्यों को देता है और यूपी में इस तरह के इंतजाम किए हैं कि साल 2032 तक यहां बिजली सरप्लस है. वो इस बात के भी संकेत दे रहे हैं कि 2022 में बीजेपी इस बिजली की सुधरी दशा को अपने चुनावी एजेंडे में शामिल करेगी.


सबको देना होगा सहयोग
श्रीकांत शर्मा ने पर्यावरण को लेकर कहा कि पॉल्यूशन बढ़ रहा है. इसको लेकर एक आम नागरिक के नाते हम सबको अपना सहयोग करना है. उन्होंने कहा कि अगर पांच किलोमीटर की दूरी का काम हो तो साइकिल या इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिससे आने वाली पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण मिलेगा.


ये भी पढ़ें:



एक फोन कॉल या ट्वीट से होगी शिकायतें दूर, प्रयागराज जोन के एडीजी ने बनाई हेल्पलाइन