गाजियाबाद: गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. ऐसे में मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता है. इसी का रियलटी चेक एबीपी गंगा ने किया है. फरवरी के महीने में मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग शुरू हो जाती है, किंतु मार्च समाप्ति की ओर है लेकिन फॉगिंग शुरू नहीं हुई है.
क्या मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग हो रही है, क्या कहते हैं तमाम लोग, नगर निगम गाजियाबाद के क्या है खास इंतजाम. कुछ नगर निगम के वार्ड में हमने बात की. वार्ड नंबर 60 के नागरिक ने बताया कि हमारे इलाके में तो पिछले एक वर्ष से फागिंग भी नहीं हुई है. कई बार हमने शिकायत भी की लेकिन हमारे पार्षद का और नगर निगम का कोई ध्यान नहीं जाता है.
वार्ड के लोगों ने कहा- नहीं हो रही है फॉगिंग
वार्ड नंबर 21 के लोगों का कहना है हमने तो अपने वार्ड में फॉगिंग होते हुए देखा ही नहीं, कभी हो जाती होगी, किंतु धरातल पर नहीं. बीमारी फैलने का बहुत ही ज्यादा खतरा रहता है लेकिन नगर निगम फॉगिंग करते हुए नजर नहीं आता है.
वार्ड नंबर 75 की जनता का कहना है कि, नगर निगम के द्वारा कोई भी फॉगिंग की व्यवस्था इस वार्ड में नहीं है और मच्छर भी बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. सफाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं हो रही है और गर्मी के मौसम में महामारी फैलने का ज्यादा खतरा रहता है. समय-समय पर हम अवगत कराते हैं, लेकिन रवैया ढुलमुल रहता है, नगर निगम को ध्यान देना चाहिए.
वार्ड नंबर 73 के निवासियों ने भी जायजा लिया कि, उनका भी यही कहना है कि, शाम के समय बाहर बैठा नहीं जाता है, फागिंग की व्यवस्था नहीं की जा रही है.
वहीं, फॉगिंग को लेकर गाजियाबाद नगर निगम के पार्षदों से भी बात की गई. नगर निगम के वार्ड नंबर 91 से पार्षद हिमांशु मित्तल ने बताया नगर निगम ने अभी तक होगी फॉगिंग शुरू नहीं की है, जबकि हो जानी चाहिए. मेरी स्वास्थ्य अधिकारी से बात हुई है. उन्होंने कहा कि, अभी हम तैयारी कर रहे हैं, कारण बता नहीं सकता लेकिन लापरवाही बहुत अधिक है.
कई शिकायतें आ रही हैं
नगर निगम के दूसरे पार्षद जाकिर सैफी ने बताया कि, लगातार जनता की शिकायत आ रही है. मेरी अभी नगर आयुक्त से कोई बात नहीं हुई है लेकिन मैं उनसे ज्यादा बात करूंगा. लेकिन काफी तादाद से लोग परेशान हैं और मच्छर बहुत अधिक हैं. आम जनता परेशान है, अब 50 से 60 शिकायत आ जाती हैं. नगर स्वास्थ्य अधिकारी का यही आश्वासन है व्यवस्था जल्दी की जाएगी. किंतु समय रहते ये नहीं हुआ है, फरवरी में यह कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए था लेकिन मार्च की समाप्ति है.
फॉगिंग शुरू करा दी गई है
वहीं, इसी मामले पर हमने नगर आयुक्त से बात की. उन्होंने बताया की फॉगिंग शुरू कर दी गयी है. ऐसा नहीं है कि, तय समय होता है, इसके लिए लगातार बैठक की है. एबीपी गंगा ने यह भी सवाल पूछा कि हमने कई वार्ड का निरीक्षण किया है, और तथ्य के आधार पर ही फॉगिंग के सवाल पूछा है. कई वार्ड की जनता का यही कहना है, कि फॉगिंग अभी नहीं हुई है. नगर आयुक्त ने बताया कि वैसे कई वार्ड में हमने फॉगिंग शुरू कर दी है, अगर कुछ वार्ड में नहीं हुई है, मैं टीम द्वारा दिखवा लेता हूं.
ये भी पढ़ें.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, टाटा 407 और ब्रेजा कार में भिड़ंत, 4 की दर्दनाक मौत