गाजियाबाद: प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है. कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी दुकानें, कुछ कामकाज बंद हैं. लोग घर से काम कर रहे हैं. परिस्थति ऐसी है कि, बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. पशु-पक्षियों को भी खाना नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में जानवरों को भी अपना भोजन तलाशने में बहुत समस्या हो रही है.
कबूतरों का दाना खा रही गाय
सड़क पर घूम रहे कई ऐसे पशु हैं जिनका कोई मालिक नहीं है. जब लोग सड़कों पर निकलते थे तब इन जानवरों को खाना मिल जाता है. हालात इस कदर हो गये हैं कि, गाय कबूतरों का दाना खा रही है. इंदिरापुरम स्थित पार्क के पास कुछ जगहों पर ऐसे ही तस्वीरें सामने आई हैं.
प्रदेश सरकार मुहैया कराती है फंड
प्रदेश सरकार सरकार बाकायदा इसके लिये फंड मुहैया कराती है, लेकिन प्रशासन ऐसी स्थिति में भी इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है और यह गाय सड़कों पर ही घूमती नजर आती हैं, और अब इन गाय को कबूतरों का ही दाना खाना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि, यूपी मे पंचायत चुनाव के बाद से लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया था. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन लगाया और फिर इसे पूरे सप्ताह तक के लिये बढ़ा दिया. यही नहीं, तब से ये कोरोना कर्फ्यू के रूप में जारी है.
ये भी पढ़ें.
हरिद्वार: गंगा स्नान के लिए हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़, कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां