लखनऊ के इन रास्तों पर 'नो हेलमेट नो एंट्री', नवाबों के शहर में पुलिस का बड़ा अभियान
लखनऊ पुलिस ने कुछ मार्गों पर नो हेलमेट नो एंट्री लागू कर दिया है। लोगों में सुरक्षा को लेकर बढ़ती लापरवाही को लेकर ये अभियान चलाया जा रहा है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डालने के लिए लखनऊ पुलिस ने 'नो हेलमेट, नो एंट्री' अभियान शुरू किया है। इसके तहत राजधानी के 10 प्रमुख मार्गों पर बिना हेलमेट आने वालों का या तो चालान करना होगा या फिर एंट्री के लिए हेलमेट पहनकर वापस आना होगा।
इस अभियान की शुरुआत सुबह से ही हो चुकी है। बिना हेलमेट पहने लोगों का 500 रुपये का चालान किया जा रहा है। मौके पर ही चालान भरने के अलावा ऑनलाइन चालान भी किये जा रहे हैं। सख्ती इतनी की बिना हेलमेट पुलिस वालों का भी चालान किया जा रहा है।
सभी प्रतिबंधित मार्गों पर शहर के प्रमुख सरकारी मुख्यालय और कार्यालय हैं। उक्त सभी स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट होने के कारण सरकारी ऑफिसों में जाने वाले लोगों को भी इसका ध्यान रखना होगा कि वे बिना हेलमेट वाहन न चलाएं, नहीं तो चालान किया जाएगा।
इन मार्गों पर चलाया जा रहा है अभियान
बालू अड्डा से चिड़ियाघर, जियामऊ कट से DGPऑफिस, गोल्फ चौराहे से हज़रतगंज, बंदरियाबाग चौराहे से हजरतगंज, रॉयल होटल चौराहे से हजरतगंज, मेफेयर से हजरतगंज चौराहा, नवल किशोर रोड से हजरतगंज, हनुमान मंदिर से हनुमान सेतु मंदिर मार्ग,अहिमामऊ से अर्जुनगंज,करियप्पा मार्ग से लालबत्ती चौराहा।