आगरा, आईएएनएस। पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। उधर आगरा के लोहामंडी के खादी पाड़ा इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर बैठने के अपील का कोई असर नहीं हो रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की अपील भी यहां मजाक लग रही है। दरअसल, यहां घरों से बाहर हैं, दुकानों में कतारें लगी हुई है। करीब 100 से ज्यादा लोग यहां इकट्ठे दिखाई दिए।


ये हाल तब है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि राशन की कमी नहीं होगी, घरों पर राशन भिजवाया जाएगा। लेकिन आगरा की लोहामंडी में इस अपील का कोई असर नहीं देखा जा रहा है। प्रशासन लगातार गश्त लगा रहा है, लेकिन असर कम है, लोग कहना बिल्कुल नहीं मान रहे हैं। पुलिसकर्मी ने कहा, "लोगों को अपनी जिम्मेदारी भी तो समझनी होगी। हम गुजारिश ही कर सकते है।" इसके बाद प्रासाशन ने वहां तुरंत सख्ती दिखाई और फालतू खड़े लोगों पर लाठी बरसाई, जिसके बाद लोग अपने घरों में भाग गये और पूरे इलाके में जहां पहले करीब 100 से 200 लोग खड़े थे वहां तुरंत सन्नाटा छा गया।