Coronavirus Updates Agra आगरा में नहीं सुधर रहे हालात....सामने आये 9 मरीज...कुल मरीजों की संख्या 630 हुई
आगरा में हालात नहीं बदल रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में अबतक मरीजों की संख्या 630 हो गयी है
आगरा, एबीपी गंगा। आगरा कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक स्थिति में पहुंचता जा रहा है। यहां मरीजों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। मंगलवार को आगरा में सुबह नौ और नये संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 630 तक पहुंच गयी है। इस बीच जिला प्रशासन के लिये राहत की खबर भी सामने आयी है। जिले में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 208 हो गयी है। दूसरी तरफ चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि नये मरीजों में ज्यादातर सब्जी विक्रेता और हेल्थ वर्कर हैं।
प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए अब हॉटस्पॉट की संख्या 39 से बढ़ाकर की 42 कर दी है। इन इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। आगरा में अबतक कोरोना से 15 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं आगरा में आज शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। प्रशासन का कहना है कि पहले सभी नियमों का पालन कराया जाएगा। इसके तहत सीसीटीवी कैमरे चेक होंगे, दुकानों के स्टॉक का सत्यापन किया जाएगा। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र में शराब की दुकानें खोलने का आदेश दिया गया है। आबकारी विभाग की टीमें इन क्षेत्रों के लिये रवाना हो गयी हैं।
लखनऊ में कोरोना के 5 नए मामले
यूपी में आगरा के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को कैसरबाग सब्जी मंडी से 5 कोरोना मरीज सामने आए हैं। ये सभी पहले सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये थे। आपको बता दें कि कैसरबाग हॉटस्पॉट में शामिल है। लखनऊ में अबतक 231 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।