यूपी में नहीं होगी कांवड़ यात्रा, कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने लिया फैसला
यूपी सरकार ने शनिवार को कांवड़ संघों से भी इस मुद्दे पर बातचीत की थी. जिसके बाद कांवड़ संघों ने यात्रा न करने का निर्णय लिया था.
लखनऊ: यूपी में कांवड़ यात्रा नहीं होगी. कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. यूपी सरकार ने शनिवार को कांवड़ संघों से भी इस मुद्दे पर बातचीत की थी. जिसके बाद कांवड़ संघों ने यात्रा न करने का निर्णय लिया था. बता दें यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा हैं जहां 19 जुलाई को इसकी अगली सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि बुधवार, 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रोहिंटन नरीमन और बी आर गवई की बेंच ने मामले पर स्वतः संज्ञान लिया था. कोर्ट ने कहा था कि उत्तराखंड ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए यात्रा रद्द कर दी है. लेकिन यूपी ने ऐसा नहीं किया है. राज्य सरकारों का यह रवैया लोगों को भ्रमित करने वाला है. कोर्ट ने मामले में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था. कोर्ट ने यह भी कहा था कि चूंकि यात्रा 25 जुलाई से शुरू होनी है. इसलिए, इस मसले पर जल्द सुनवाई ज़रूरी है.
Kanwar Yatra has been cancelled in Uttar Pradesh, in view of COVID19: UP Government pic.twitter.com/X25JpZbdiL
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2021
केंद्र ने भी कोर्ट में कहा यात्रा को सांकेतिक रूप से चलाना बेहतर
शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की चिंता से सहमति जताते हुए कहा कि इस यात्रा को सांकेतिक रूप से चलाना बेहतर होगा. केंद्र के लिए पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, "हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का अपने इलाके के मंदिर तक आना कोरोना के लिहाज से उचित नहीं होगा. बेहतर हो कि टैंकर के ज़रिए गंगाजल जगह जगह उपलब्ध करवाया जाए. हालांकि, इस बारे में फैसला राज्य सरकार को ही लेना है."
यूपी सरकार ने लगाई थी कांवड़ यात्रा पर रोक
इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार (13 जुलाई) को कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया था. इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था, ‘‘हरिद्वार को हम कोरोना वायरस महामारी का केंद्र नहीं बनाना चाहते और लोगों का जीवन हमारे लिए प्राथमिकता है जिससे हम खिलवाड़ नहीं कर सकते.’’ धामी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद यह निर्णय किया गया है.
यह भी पढ़ें:
कोरोना वैक्सीन को कूड़े में फेंकने वाली नर्स को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज