देहरादून. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3785 हो गई है. खबर के मुताबिक, बुधवार को यहां 104 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में मिले हैं. देहरादून में कोरोना के 52 मरीज मिले हैं. वहीं, नैनीताल में 24, उत्तरकाशी में 8, पिथौरागढ़ में 7 मामले मिले हैं. इसके अलावा उधमसिंह नगर में 6, हरिद्वार में 5 और पौड़ी व चंपामत में एक-एक कोरोना मरीज मिला है.
बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में बुधवार को 81 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 2948 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं और अभी 754 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में कोविड-19 के 33 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं, जबकि 50 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
उत्तराखंड में 16 जुलाई से लॉकडाउन नहीं
उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन नहीं किया जा रहा है. सरकार का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया प्रसारित की जा रही उन खबरों को लेकर आया है जिनमें कहा जा रहा है कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जा रहा है.
इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबरों को पूरी तरह से 'असत्य और भ्रामक' बताते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इनका संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस गलत खबर को प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ें:
यूपी में नहीं होगा लॉकडाउन, सरकार ने बताया- हर हाल में खुलेंगे पांच दिन बाजार