Uttarakhand News: देश के कई शहरों में गंगा मंदिर बनेंगे. शुरुआत हरिद्वार में हर की पैड़ी से हुई है. श्री गंगा सभा ने पहल शुरू कर दी है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी दिल्ली और पंजाब के कुछ स्थानों पर गंगा मंदिर विकसित होगा. हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. साल भर में कई स्नान पर्व आयोजित होते हैं. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने हरिद्वार पहुंचते हैं. गंगा को साक्षात देवी का दर्जा दिया गया है. इसलिए गंगा मां में लोगों की गहरी आस्था है.


श्रद्धालुओं के शहरों में भी गंगा मंदिर बनाए जाने की मांग की जाती रही है. महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि श्री गंगा सभा ने धार्मिक और सामाजिक सस्थाओं के साथ मिलकर मंदिरों को विकसित करने और मौजूदा मंदिरों में मां गंगा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि गंगा सभा के गठन का उद्देश्य मां गंगा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है. श्रद्धालुओं की भावना थी कि मां गंगा का मंदिर या प्रतिमा शहरो में भी स्थापित करें.


भाव का सम्मान करते हुए मां गंगा के आशीर्वाद से काम शुरू किया है. मां गंगा की प्रतिमाएं बहुत पहले से मौजूद हैं. सौंदर्यीकरण करने के लिए सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को शामिल कर योजना तैयार की जा रही है. चेन्नई में हमारे बताए अनुसार मंदिर का निर्माण हो रहा है. निश्चित रूप से दक्षिण भारत में मां गंगा के मंदिर का निर्माण होना अनूठा है. मेरठ के कैसरगंज में लगभग 115 वर्ष पुराना गंगा का एक मंदिर स्थित है. मंदिर समिति के सदस्यों से बात हो चुकी है.


आपके शहर में मिलेगा मां गंगा का आशीवार्द
मां गंगा समिति के तत्वाधान में धार्मिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी. सुविधाओं के लिए धर्मशाला की भी स्थापना होगी. सत्संग भवन भी बनाने का जल्द काम शुरू हो रहा है. देश के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में भी मां गंगा के पहले से मौजूद मंदिर हैं या फिर नए सिरे से बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. हमारा भाव सिर्फ इतना है कि सनातनी भाई बहनों तक मां गंगा का आशीर्वाद पहुंच सके.


देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन करने हरिद्वार पहुंचते हैं लेकिन अब मां गंगा समिति का प्रयास है कि देशभर में मां गंगा के मंदिर स्थापित किए जाएं. मां गंगा समिति ने देश भर में गंगा किनारे स्थित मंदिरों या मूर्तियों की तलाश शुरू कर दी है. अन्य प्रदेशों में मां गंगा के पुराने मंदिर का सुंदरीकरण कर मां गंगा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. मां गंगा समिति हरिद्वार की तरफ से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. जल्दी देशभर में मां गंगा के मंदिर देखने को मिलेंगे और श्रद्धालुओं को मां गंगा का आशीर्वाद उन्हीं के शहर में प्राप्त हो सकेगा. 


Uttarakhand News: उत्तराखंड में NH के किनारे से अतिक्रमण हटाने के आदेश, HC ने 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट