लखनऊ. यूपी में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 1113 मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान लखनऊ से राहत की खबर मिली. लखनऊ में कोरोना के मामलों में कुछ कमी आई है. इस अवधि में यहां कोरोना के 273 मामले सामने आए हैं. जो पिछले दिन से थोड़ा कम है. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना से चार लोगों की मौत भी हुई है. बीते 24 घंटे में 14 लाख टेस्ट हुए हैं.


"नाइट कर्फ्यू की स्थिति नहीं"
यूपी में नाइट कर्फ्यू की अटकलों पर विराम लग गया है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अभी प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने की स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि आगे जो स्थिति होगी उसके आधार पर हमारे पास कई विकल्प हैं.


प्रयागराज में बिगड़े हालात
संगम नगरी प्रयागराज में भी कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 45 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज एसआरएन अस्पताल में भर्ती हैं. कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने पर एसआरएन अस्पताल से 2 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं. जबकि चार व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है.


शुक्रवार को जिले में कुल 3960 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए. जिले में 97 स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है. 4060 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 224 लोगों को दूसरी डोज दी जा रही है. सीएमओ प्रयागराज डॉ. प्रभाकर राय ने इसकी जानकारी दी है.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड: कोरोना की रफ्तार जारी, 24 घंटे में मिले 186 मरीज, एक की मौत


कानपुर में कमिश्नरी सिस्टम लागू, योगी के मंत्री बोले- अपराध पर लगेगी लगाम