देहरादून, भाषा। देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से अच्छी खबर है। राज्य में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कहा कि प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन दुनिया में इस महामारी के कुप्रभावों को देखते हुए लंबे समय तक सर्तकता बरतने और सजगता से रहने की जरुरत हैं।
सोमवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में सीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है और 7 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं। दो-तीन अन्य मरीजों की भी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने की संभावना है। कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा भविष्य में हालात बिगड़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि कई बार संक्रमण के बावजूद लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं और कई लोगों में संक्रमण के लक्षण एक महीने बाद भी नजर आ रहे हैं। जनता को इस समय अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा कि बाहर निकलने पर चेहरा खासतौर पर मुंह, नाक, आंख ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि चेहरा ढंकने के लिए मास्क की जगह पर किसी कपड़े का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
बतादें कि प्रदेश में 8 अप्रैल को चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 35 हो गयी थी, लेकिन उसके बाद से अभी तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कुल 1978 मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिसमें अब तक 1641 मरीजों रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 302 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।