UP Elections 2022: मुरादाबाद में कांग्रेस के प्रतिज्ञा सम्मेलन में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भी पहुंचे जिन्होंने एबीपी गंगा से खास बातचीत कि कहा कि अब कांग्रेस का काफिला प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ चुका है यह काफिला अब रुकने वाला नहीं है. जनता महंगाई की मार से त्रस्त है और अब बदलाव चाहती है. इमरान प्रतापगढ़ी ने बातचीत के दौरान शायराना अंदाज में सरकार की नाकामियों को भी गिनाया.
यूपी में बिना कांग्रेस के सरकार नहीं बन सकती
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बिना कांग्रेस के कोई बना नहीं पाएगा. क्योंकि सरकार बनाने की चाभी अब कांग्रेस के हाथ में होगी. यह पदाधिकारियों का सम्मेलन है जिसमें प्रियंका गांधी पदाधिकारियों से उनके जिले का हाल-चाल लेंगी और जानेंगे कि 2022 में उनके क्षेत्र में कौन से मुद्दे चुनावी मुद्दे बन सकते हैं साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार करेंगी ताकि 2022 में कार्यकर्ता पूरे दमखम से चुनाव में कांग्रेस की ताकत दिखा सके.
जनता महंगाई और बेरोजगारी के मार से त्रस्त
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा सरकार के कुरितियों के वजह से आज जनता महंगाई और बेरोजगारी की मार से त्रस्त पेट्रोल 100 के पार है डीजल भी शतक के करीब है ऐसे देश प्रदेश नही चलता. कांग्रेस ने उपचुनाव में बीजेपी को हराया इसी लिए सरकार को झटका लगा और उसने पेट्रोल और डीजल के दामों में पांच और ₹10 की कमी की अगर इन्हें यूपी की सभी सीटों पर हार जाएगी तो हम अभी पेट्रोल और डीजल ₹50 सस्ता कर देंगे. इमरान ने कहा आप बीजेपी को प्रदेश में हरा दीजिए इनका सारा बुखार उतर जाएगा और महंगाई बेरोजगारी खुद-व-खुद दूर होने लगेगी. प्रियंका मुरादाबाद की बहू है क्योंकि रॉबर्ट वाड्रा का घर मुरादाबाद में है. इसलिए आज मुरादाबाद अपनी बहू का अपनी बेटी का स्वागत करेगा. हम पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: