UP News: उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर (Cold Wave) और कोहरे की मार से यूपी के कई जिले इस वक्त झेल रहे हैं. इस ठंड में भी बच्चों को सुबह-सुबह उठकर स्कूल जाना पड़ रहा है. बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अब यूपी के गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) जिले के स्कूलों में पहली से आठवीं तक फिजिकल क्लास आयोजित न करने की घोषणा की गई है. प्रशासनिक आदेश को सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक मानना पड़ेगा.
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पहली से आठवींकक्षा के बच्चों की फिजिकल क्लास बंद रहेगी. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है. जिला स्कूल निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल यतिराज ने यह आदेश जारी किया है. धर्मवीर सिंह ने बताया, 'आदेश के अनुसार सभी बोर्ड के स्कूलों में 1 जनवरी 2023 तक आठवीं तक की फिजिकल क्लास आयोजित नहीं कराई जाएगी. सभी प्रिंसिपल को आदेश का पालन करने को कहा गया है.' गौतमबुद्ध नगर में 1800 स्कूल हैं जिसमें उच्च शिक्षा केंद्र भी शामिल हैं. ये स्कूल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मौजूद हैंं.
इन जिलों में भी शीतलहर को लेकर उठाए गए थे कदम
इससे पहले हापुड़, मेरठ और एटा में भी स्कूलों को निश्चित अवधि के लिए बंद करने का फैसला स्थानीय प्रशासन ने लिया था. मेरठ में 1 जनवरी तक स्कूल बंद रखे गए हैं जबकि हापुड़ में छोटे स्कूली बच्चों की छुट्टियां कर दी गई थीं. वहीं एटा ने दो दिन 27 और 28 दिसंबर को पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की थी. इसके अलावा बिजनौर और बदायूं ने भी तीन दिन तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें -
UP News: विदेशी के बाद अब घरेलू उद्योग जगत को साधेगी टीम योगी, देश के 7 बड़े शहरों में होगा रोड शो