CoronaVirus के चलते मस्जिदों में नहीं हुई जुमे की नमाज, जामा मस्जिद में रहा लॉकडाउन
प्रयागराज में शिया समुदाय के धर्मगुरु और जामा मस्जिद के इमाम सैयद हसन रजा जैदी ने लोगों से घर में ही नमाज अदा करने को कहा है। यहां की ज्याजातर मस्जिदों और दरगाहों पर कोरोना के चलते साफ सफाई के खास इंतजाम किये जा रहे हैं।
![CoronaVirus के चलते मस्जिदों में नहीं हुई जुमे की नमाज, जामा मस्जिद में रहा लॉकडाउन No prayers were offered in mosques due to Coronavirus in prayagraj CoronaVirus के चलते मस्जिदों में नहीं हुई जुमे की नमाज, जामा मस्जिद में रहा लॉकडाउन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/20162157/mosque-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। कोरोना वायरस का असर अब लोगों की आस्था पर भी पड़ रहा है। कोरोना के खतरे की वजह से संगम नगरी प्रयागराज में आज कई जगहों पर जुमे की नमाज स्थगित कर दी गई। शिया समुदाय की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के वक्त लॉकडाउन कर दिया गया। इस मस्जिद में अगले जुमे तक नमाज स्थगित रहेगी।
प्रयागराज में शिया समुदाय के धर्मगुरु और जामा मस्जिद के इमाम सैयद हसन रजा जैदी ने लोगों से अगले जुमे तक घर में ही नमाज अदा करने को कहा है। उनका कहना है कि नमाजियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए इस तरह का फैसला लिया गया है। उन्होंने लोगों से खुद ही एहतियात बरतने की भी अपील की है। उनके मुताबिक अगले जुमे को हालात के मद्देनजर आगे की नमाज पर कोई फैसला लिया जाएगा।
प्रयागराज में कई अन्य मस्जिदों ने भी लोगों से घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। यहां आज जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज हुई भी, वहां भी काफी कम भीड़ थी। यहां की ज्याजातर मस्जिदों और दरगाहों पर कोरोना के चलते साफ सफाई के खास इंतजाम किये जा रहे हैं। इन जगहों पर सेनिटाइजर व साबुन रखे गए हैं और साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। धार्मिक स्थलों पर दुआ भी मांगी जा रही है। कोरोना को लेकर लोग खुद भी खासा एहतियात बरत रहे हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)