आगरा, एबीपी गंगा। 800 के पार कोरोना संक्रमण केस और 27 मौत का दाग अपने दामन में लिये ताजनगरी को लॉकडाउन 4 में भी कोई राहत नहीं है। हालाकि शहरवासियों को उम्‍मीद थी कि लॉकडाउन 4 के दौरान अन्‍य जिलों की तरह शायद आगरा को भी कुछ सुविधाएं मिल जाएं या कुछ पाबंदियां हट जाएं लेकिन मौजूदा हालात इस ओर इशारा नहीं कर रहे। जिला प्रशासन अधीनस्‍थों के साथ लगातार बैठक कर रहा है। आगरा के 44 हॉटस्‍पॉट का दौरा भी आला अधिकारी कर चुके हैं। जिसके बाद उम्‍मीद जताई जा रही है कि कुल 44 हॉटस्‍पॉट में से कुछ की संख्‍या घट जाए। बहरहाल प्रदेश में संक्रमण के मामले में टॉप पर रहने वाले आगरा को आगे के दिनों में भी लॉकडाउन के कड़े नियमों के साथ ही गुजारने की पूरी संभावना है।


इन सभी के बीच रविवार को 46 और मरीजों को डिस्‍चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद आगरा में अब कुल 547 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 233 रह गए हैं। ऐसे में संभावना देखी जा रही है कि शहर के कुल 44 हॉटस्‍पॉट में से कुछ क्षेत्रों को इस श्रेणी में से हटा दिया जाएगा।


ये पाबंदियां रहेंगी जारी


- सील रहेगा हॉट स्‍पॉट


- स्‍कूल-कॉलेज भी रहेंगे बंद


- होटल और रेस्‍टोरेंट रहेंगे बंद


- होटलों को होम डिलेवरी की छूट


- सभी शिक्षण संस्‍थाएं रहेंगी बंद


शहर में हैं 30 एक्टिव हॉट स्पॉट


शहर में 30 हॉट स्पॉट हैं। इनमें वजीरपुरा, कौशलपुर, गांधी नगर, कमला नगर, खंदारी क्षेत्र, भगवान टॉकीज, नगला पदी, नगला बूढ़ी, दयालबाग, मंटोला ढोलीखार, एसएन मेडकिल कॉलेज,खटीकपाड़ा, ट्रांस यमुना कालोनी, सीता नगर, रामबाग, गोकुल नगर, नरायच, टेढ़ी बगिया, शाहदरा, सुशील नगर, मेहताब बाग,बाग मुजफ्फर खां, छत्ता क्षेत्र, धूलियागंज, फ्रीगंज, जीवनी मंडी, मदारी गेट, पथवारी,तोपखाना, नाई की मंडी, लेडी लायल, गोकुलपुरा, बलका बस्ती, आजमपाड़ा, रामनगर, पृथ्वीनाथ फाटक, ग्यासपुरा, आवास विकास, जगदीशपुरा, मदिया कटरा, सिकंदरा सब्जी मंडी, ककरैठा, शाहगंज, नामनेर, छीपीटोला, बालूगंज, विभव नगर, ताजगंज गढ़इया, नौलक्खा हैं। बाकी 14 हॉटस्‍पॉट क्षेत्रों में राहत दे दी गई है।


गौरतलब है कि शहर में कोरोना से अबतक 27 की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन 44 हॉट स्पॉट पर करीबी नजर रख रहा है। यही नहीं एक आंकड़ें के मुताबिक अबतक 10,741 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है।