प्रयागराज: अंजूलता कटियार को राहत नहीं, हाईकोर्ट का जमानत देने से इंकार
यूपी लोकसेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार को होईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को नामंजूर कर दिया है।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की निलंबित परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी जेल में बंद अंजूलता कटियार को फिलहाल जमानत देने से इंकार कर दिया है। अंजूलता की जमानत अर्ज़ी पर अदालत अब 12 जुलाई को सुनवाई करेगी।
अदालत ने आज की सुनवाई में यूपी सरकार द्वारा कोई जवाब दाखिल नहीं करने पर नाराजगी जताई और सरकार को जमकर फटकार भी लगाई। अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसमें कतई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि अंजूलता कटियार कुछ दिनों पहले तक यूपी लोकसेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक थीं। उन पर आरोप था कि उन्होंने पैसे लेकर एलटी ग्रेड परीक्षा का पेपर लीक कर दिया था। एसटीएफ और वाराणसी पुलिस ने जांच के बाद महीने भर पहले उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वाराणसी कोर्ट ने 6 जून को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। गिरफ्तार होने के बाद अंजूलता को सस्पेंड कर दिया गया और उनकी जगह दूसरे अफसर की नियुक्ति कर दी गई।