हरिद्वार: हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आगाज हो गया है. वहीं, 11 से 14 अप्रैल तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं जाएगी. ये फैसला शाही स्नान के चलते लिया गया है. आपको बता दें कि, 12 से 14 अप्रैल तक कुंभ में शाही स्नान का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सभी ट्रेनों का ठहराव ज्लावपुर, रुड़की और लक्सर स्टेशन पर होगा. यहां से यात्रियों को बसों के जरिये मेले में पहुंचाया जाएगा. ये जानकारी जीआरपी के एसपी मंजूनाथ ने दी.
12 अप्रैल को चैत्र व सोमवती अमावस्या का स्नान
गौरतलब है कि, महाकुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को चुका है. वहीं, दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल को चैत्र अमावस्या और सोमवती अमावस्या को होगा. महत्ता ये है कि, इस दिन स्नान और दान करने से बड़ा पुण्य प्राप्त होता है. ठीक अगले दिन यानी 13 अप्रैल को नव सम्वत्सर स्नान होगा. इस दिन को महाकुंभ के विशेष स्नान की मान्यता है. इसी तरह 14 अप्रैल मेष संक्रांति पर शाही स्नान होगा. इस स्नान का बड़ा महत्व है और इस तीसरे शाही स्नान पर श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं.
कोरोना गाइडलाइंस के पालन के निर्देश
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हरिद्वार में महाकुंभ के दौरान प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर जांच करवानी होगी. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही महाकुंभ में आ सकेंगे. विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें.
कभी भी यूपी लाया जा सकता है मुख्तार अंसारी, प्रयागराज की कोर्ट पहुंचा शिफ्ट किए जाने का आदेश