पौड़ी. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है. चौथान इलाके के स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड मशीनें तक नहीं है. इसका पता तब चला जब यहां अलग-अलग इलाकों की कई गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड के लिए आई थीं. मजबूरन गर्भवती महिलाओं को अपने घरों को वापस लौटना पड़ा.


मामला जब अधिक गरमाया तो क्षेत्र की इस समस्या की सूचना सीएम और शासन सचिव अमित नेगी तक भी पहुंची. जिसके बाद तत्काल महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने के निर्देश जिलाधिकारी पौड़ी को दिये गये. आदेश के बाद जैसे-तैसे व्यवस्थाओं को जुटाकर प्रशासन ने अब गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था सतपुली हंस अस्पताल में स्वास्थ शिवर लगाकर शुरू कर दी है.


इस मामले का संज्ञान जब सीएम सहित सचिव ने लिया तो महिलाओं केा उचित उपचार और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था मिल पाई. सभी गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिये अब अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लाया जा रहा है. बारी-बारी से 15 गर्भवती महिलाओं का हर दिन अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है. 


जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को पूर्ण उपचार सतपुली हंस अस्पताल में दिया जा रहा है. जहां आशा वर्कर महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने के साथ ही उन्हे सुरक्षित घरों तक पहुंचने का पूरा ख्याल रख रही हैं.


ये भी पढ़ें:


गोंडा: सिलेंडर में धमाके के बाद भरभराकर गिरे दो मकान, 7 लोगों की मौत, कई घायल


CBSE के बाद रद्द हो सकती है यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत