फिरोजाबाद: मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड धूल फांक रहे हैं 67 वेंटिलेटर, पढ़ें खबर
फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड परिसर में 67 वेंटिलेटर धूल फांक रहे हैं. सीएमएस आलोक शर्मा का कहना है कि हमें जितने वेंटिलेटर की जरूरत है, हम उसे इस्तेमाल कर रहे हैं.
फिरोजाबाद: कोविड-19 महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में कई जिलों में वेंटिलेटर की इस समय बहुत जरूरत है. कुछ जगह ऐसी भी होंगी जहां वेंटिलेटर हैं ही नहीं. लेकिन, फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड परिसर में 67 वेंटिलेटर आज भी धूल फांक रहे हैं.
नहीं हो रहा है इस्तेमाल
वेंटिलेटर पर धूल जमी हुई है और उनका कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. ऐसा अभी से नहीं है करीब 2 महीने पहले से ही यही स्थिति बनी हुई है. जब एबीपी गंगा की टीम ने सीएमएस आलोक शर्मा से बात की तो उनका कहना था कि हमें जितने वेंटिलेटर की जरूरत है, हम उसे इस्तेमाल कर रहे हैं. बाकी जो वेंटिलेटर हैं वो यहां तादाद से ज्यादा हैं. हमने शासन को लिखकर भेज दिया है कि वो चाहें तो यहां से वेंटिलेटर जहां जरूरत है वहां भिजवा सकते हैं.
तादाद से ज्यादा हैं वेंटिलेटर
अगर कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड की की जाए तो यहां 172 बेड है. मरीजों की संख्या करीब 152 है जो इस समय आइसोलेशन में भर्ती हैं. जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत है उन्हें वेंटिलेटर दिया जा रहा है. लेकिन, फिर भी वेंटिलेटर यहां तादाद से ज्यादा हैं इसलिए वो धूल फांक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: