Amroha News: उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के साथ ही वायरल फीवर ने लोगों के साथ प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है. ऐसे में मंगलवार को अमरोहा के गजरौला में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नोडल अधिकारी और जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ केंद्र में औचक निरीक्षण से स्टाफ में खलबली मच गई. 


दरअसल गंगा खादर क्षेत्र में गंगा के बढ़ते जलस्तर के बाद दर्जनों गांवों का संपर्क टूट जाता है और जब पानी सूखता है तो ग्रामीण भयानक बीमारी से जूझते हैं. गजरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुखार और खासी के मरीजों की भारी भीड़ लग जाती है जिसका औचक निरीक्षण करने जिले के आला अधिकारी पहुंचे थे.


आपको बता दें कि पूरा मामला अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. प्रदेश भर में डेंगू अन्य कई भयंकर बीमारी से प्रदेश के कई जिले जूझ रहे हैं. जिनकी देखरेख के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं.


अमरोहा के नोडल अधिकारी और अमरोहा जिला अधिकारी बी के त्रिपाठी ने गजरौला स्वास्थ्य समुदाय का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होने महिला वार्ड, जनरल वार्ड  सहित कई वार्डो का निरीक्षण किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को साफ सफाई रखने और मरीजों से अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दिए. इस पूरे मामले में अमरोहा सीएमओ संजय अग्रवाल का कहना है कि अमरोहा में सिर्फ नॉर्मल वायरल फीवर है. इस वक्त मौसम बदल रहा है तो इसके कारण लोगों में हल्का फुल्का वायरल फीवर है.


इसे भी पढ़ेंः


यूपी में हिंदुओं को भी चुनाव लड़ाएगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी बोले- सबको बराबर भागीदारी देंगे


Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- 'डबल इंजन के दोनों ड्राइवर भाग गये हैं'


यह भी देखेंः