UP News: नोएडा (Noida) में दिनदहाड़े युवक की चेन लूट कर भाग रहे बदमाशों से थाना फेस-2 पुलिस (Phase-2) की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गयी. वहीं बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जिनको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. वहीं इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई 2 चेन, अपाची (Apache) बाइक, जिंदा कारतूस और दो अवैध असला बरामद किए हैं. घायल अवस्था में इन दोनों को थाना फेस-2 पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. शुरुआती जांच में सामने आया कि नोएडा में कई चैन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
कैसे मिली सूचना?
मुठभेड के बाद पुलिस ने दोनों घायल शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया. दअरसल, सोमवार की शाम के समय थाना फेस-2 पर 112 नंबर के माध्यम से एक व्यक्ति की सोने की चेन बाइक सवार दो बदमाशों के द्वारा छीनकर भागने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पंहुच चारों तरफ से चैकिंग शुरू किया तो सेक्टर-82 के गंदे नाले की तरफ से सफेद रंग की अपाची बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये. पास आने पर उनको रूकने का इशारा दिया तो बाइक सवार दोनों बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की और भागने लगे. जिसपर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गयी.
इन घटनों में थे शामिल
वहीं पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग से दोनों बदमाश विकास चौहान उर्फ बिक्की, रामकुमार उर्फ रामू यादव के पैरो में गोली लगने से घायल हो गए. घायल दोनों बदमाशों ने पूछताछ पर एनसीआर क्षेत्र के जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की बाइक से मार्निंग वॉक में निकलने वाली महिलाओं और पुरुषों की सोने की चेन गैंग बनाकर छीनने की जानकारी दी है.
इससे पहले 4 जून को सेक्टर 85 वेटलैंड पार्क से एक महिला से चेन लूट की घटना को इन दोनों ने अंजाम दिया था. जबकि बीते 7 जून को सेक्टर-105 से बुजुर्ग महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था. दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Agnipath Scheme: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 'सुनहरे भविष्य की राह है अग्निपथ योजना', युवाओं से की ये अपील
क्या बोले एडीसीपी?
एडीसीपी सेंट्रल इलामारन जी ने बताया कि सोमवार को थाना फेस-2 में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें दो शातिर लुटेरे घायल हुए हैं. लगभग चार बजे थाना फेस-2 पर 112 से चेन लूटने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर पुलिस ने तुरंत चेकिंग शुरु की. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आ रही थी. उसे रुकने लगे तो वो वहां से भागने लगें.
पुलिस ने पीछा करके उनको पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन इसी बीच में ये मुठभेड़ हुई. ये दोनों चेन स्नेचिंग की घटना का अंजाम देते थे. अभी 4 तारीख और 7 तारीख को चेन लूटने की घटना हुआ थी. ये दोनों उस घटना में शामिल थे. आरोपियों के कब्जे से दो लूटी गई चेन, एक चोरी की अपाची मोटरसाईकिल और दो 315 बोर के तमंचे भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सुनवाई करने वाले जज का तबादला, सर्वे करने का दिया था आदेश